सोशल मीडिया
Haldwani : स्व.आनंद बल्लभ उप्रेती नवम स्मृति समारोह कल (22 फरवरी) इस अवसर पर विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय योगदान के लिए चयनित, कल होंगे सम्मानित,खबर@हिलवार्ता
हलद्वानी : वरिष्ठ पत्रकार,लेखक कथाकार,स्व.आनंद बल्लभ उप्रेती की नवम पुण्यतिथि 22 फरवरी के अवसर पर कल होने वाले आयोजन की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं । इस कार्यक्रम में हर वर्ष की तरह कला, रंगकर्म, शिक्षा,पत्रकारिता के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने हेतु स्व .आनंद बल्लभ उप्रेती स्मृति सम्मान दिया जाएगा ।
आयोजन समिति सचिव डॉ पंकज उप्रेती ने बताया कि कार्यक्रम की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं इस मौके पर दो दिवसीय अकादमिक संगोष्ठी भी रखी गई है ।
उप्रेती ने बताया कि तीन सत्रों में चलने वाले कार्यक्रम के अंतिम सत्र में पारंपरिक कुमाउँनी होली की बैठकी भी सम्पन्न होनी है ।
स्मृति समारोह में सीमांत संस्कृति के संरक्षण हेतु उल्लेखनीय कार्य कर रहे श्याम सिंह ग्वाल, नारायण सिंह दुग्ताल( जोहार) रंगकर्मी अनिल घिल्डियाल(नैनीताल) शिक्षाविद प्रो. गिरीश पंत( पीजी कालेज रामनगर),डॉ ललित जोशी (एसएसजे कालेजअलमोड़ा)पत्रकार गोविंद सनवाल (दैनिक जागरण) और दिनेश पांडे(खबर पहाड़) को स्व.आनंद बल्लभ उप्रेती स्मृति सम्मान दिया जाना है ।
हिलवार्ता न्यूज