स्वास्थ्य
Good News : अलमोड़ा के दन्या में लगा स्वास्थ्य शिविर, सैकड़ों लोगों का हुआ Health checkup.खबर @हिलवार्ता
अलमोड़ा : बदतर स्वास्थ्य सुविधाओं के चलते पहाड़ में लोग परेशान हैं लेकिन कभी छोटे हेल्थ कैम्प उनके लिए बड़ी राहत लेकर आते हैं । आज दन्या क्षेत्र के लोगों के लिए एक हेल्थ कैम्प लगाया गया जिसमें सैकड़ों लोग पहुचे और अपने स्वास्थ्य की जांच कराई ।
जिले के धौलादेवी ब्लाक के डसीली दन्या में हेल्थ कैम्प में सैकड़ों लोगों के स्वास्थ्य की निशुल्क जांच की गई । कैम्प स्वामी विवेकानंद धर्मार्थ चिकित्सालय पेट शाल द्वारा आयोजित किया गया .
इस शिविर में डॉ. बी एस पिलख्वाल ने रोगीयों का हेल्थ चेकअप किया और निःशुल्क दवा का वितरण किया गया । शिविर में ग्रामीणों की एक बड़ी संख्या पहुची कुल १०६ से अधिक लोगों का परीक्षण किया गया ।
इस अवसर पर अनेक ग्रामीणों सहित ग्राम प्रधान श्री लक्ष्मण सिंह, कैम्प आयोजक समाजसेवी गोविंद गोपाल सहित बसन्त तिलारा मौजूद रहे । गोविंद गोपाल ने विवेकानंद धर्मार्थ चिकित्सालय पेटशाल सहित शिविर में पहुँचे डॉ बी एस पिलखवाल का आभार व्यक्त किया और बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में उपेक्षित स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर करने के उद्देश्यों में ट्रस्ट ने महती भूमिका निभाई है । उन्होंएँ ऐसे ही और कैम्प लगाने की बात कही है ।
हिलवार्ता न्यूज डेस्क