उत्तराखण्ड
बिग ब्रेकिंग : पूर्व कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य का बाजपुर में हुआ विरोध,पूर्व मंत्री ने जानलेवा हमले का लगाया आरोप,देखिये पूरा मसला @हिलवार्ता
बाजपुर : भाजपा से कांग्रेस में लौटे पूर्व केबिनेट मंत्री यशपाल आर्य का बाजपुर में जबरदस्त विरोध हुआ है । बताया जा रहा है कि पूर्व जिलापंचायत सदस्य कुलविंदर सिंह किन्दा और उनके समर्थकों ने आर्य के काफिले को काले झंडे दिखाए । किन्दा के कुछ समर्थक यशपाल की गाड़ी के आगे आ गए । इसी बीच पीछे से उनकी गाड़ी पर लाठी डंडों से वार किया गया ।
यशपाल समर्थकों से धक्का मुक्की और हमले का आरोप पूर्व जिला पंचायत सदस्य कुलविंदर सिंह किंदा और समर्थकों पर है ।
किंदा समर्थक भारी भीड़ पूर्व कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य को दिखाए काले झंडे दिखाने के लिए थी एकत्र जहां यह घटना हो गई ।
बताया जा रहा है कि गाड़ी में पूर्व कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य और पूर्व नैनीताल विधायक संजीव आर्य बैठे थे।
घटना के बाद यशपाल आर्य और संजीव आर्य के साथ सैकड़ों की संख्या में समर्थक कोतवाली में धरने पर बैठ गए हैं ।समाचार लिखे जाने तक धरना जारी है।
https://youtu.be/0ZlobB7x2D0
ज्ञात हुआ है कि आज बाजपुर की राम भवन धर्मशाला में यशपाल आर्य के समर्थन में सैकड़ों लोग कांग्रेस में शामिल होने के लिए एकत्र थे जिसका कांग्रेस के ही किंदा समर्थकों के बीच विवाद हो गया ।
बताया जा रहा है कि यशपाल का पूर्व जिला पंचायत सदस्य कुलविंदर सिंह किंदा बाजपुर आगमन पर विरोध का एलान किया था ।
बाजपुर में यशपाल आर्य की गाड़ी पर हुए हमले से बाजपुर की राजनीतिक माहौल गरमा गया है ।
इधर मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए बाजपुर में भारी मात्रा में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है ।
हिलवार्ता न्यूज डेस्क