Connect with us

उत्तराखण्ड

Haldwani : वरिष्ठ पत्रकार दीप भट्ट की बहुप्रतीक्षित किताब फिल्मी हस्तियों से संवाद बाजार में आई । कल हुआ पुस्तक का विमोचन,खबर@हिलवार्ता

हलद्वानी : यहां वरिष्ठ पत्रकार दीप भट्ट की बहुप्रतीक्षित किताब ‘ फिल्मी हस्तियों से संवाद ‘ का स्थानीय सभागार में विमोचन हुआ । विमोचन के अवसर पर एक गोष्ठी का आयोजन भी किया गया जिसमें भारतीय सिनेमा की विकास यात्रा और उसके सामाजिक प्रभाव पर विस्तृत चर्चा सम्पन्न हुई । कार्यक्रम में हलद्वानी सहित आसपास के रंगकर्मियों ,पत्रकारों,एवं बुद्धिजीवियों ने शिरकत की ।

आयोजित कार्यक्रम में लेखक के द्वारा संपादित पुस्तक चर्चा सहित दीप भट्ट के भारतीय सिनेमा जगत की बारीक समझ,लगन ,मेहनत की उपस्थित लोगों ने सराहना की और माना कि इस तरह का संकलन नई पीढ़ी के लिए सिनेमा का इतिहास जानने समझने के लिए महत्वपूर्ण दस्तावेज साबित होगा ।

पांच सौ पृष्ठों की किताब में बॉलीवुड में बनी फिल्मों का आंकलन, अभिनेताओं की फ़िल्म को लेकर प्रतिक्रियाओं को तरजीह दी गई है । किताब नामी फ़िल्म निर्देशकों, कलाकारों के व्यावसायिक और निजी जिंदगी के कई अनछुवे पहलुओं पर बखूबी प्रकाश डालती है । पांच सौ पन्नो के इस फिल्मी दस्तावेज में 60 से अधिक फिल्मी हस्तियों के इंटरव्यू छपे हैं ।

पत्रकार दीप भट्ट ने किताब में देवानंद, राजेश खन्ना , शर्मिला टैगोर, श्याम बेनेगल, शोमैन सुभाष घई, ओम पुरी, नसीरुद्दीन शाह सलीके अभिनेताओं की फिल्मी दुनियां से इतर की जिंदगी पर बड़े ही अनूठे अंदाज में प्रकाश डाला है। लेखक भट्ट ने भारतीय सिनेमा पर लिखी अपनी किताब का जिक्र करते हुए उपस्थित समूह से अपने संस्मरण साझा किए ।

इस अवसर पर एमबीपीजी कालेज के प्राचार्य प्रो बीआर पंत, हिंदुस्तान दैनिक के स्थानीय संपादक राजीव पांडे, नैनीताल से मिथिलेश पांडे, चारु भाई, हरीश पांडे, रंगकर्मी घनश्याम भट्ट, गिरीश लोहानी, हेम पंत ,दयाल पांडे, डी एस बिष्ट, उमेश तिवारी विश्वास, पत्रकार हरीश पंत ओपी पांडे,भूपेन सिंह,सहित कार्यक्रम संचालक भाष्कर उप्रेती सहित अनेक लोग मौजूद रहे ।

फिल्मी हस्तियों से संवाद पुस्तक अमेजन पर उपलब्ध है । पांच सौ पृष्ठों की पुस्तक का मूल्य पांच सौ रुपये रखा गया है । 

 

हिलवार्ता न्यूज डेस्क 

Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page

Tags