उत्तराखण्ड
Nainital : प्रसिद्ध रंगकर्मी विश्वम्भर नाथ साह “सखा’ का लंबी बीमारी के बाद निधन, कला जगत में शोक की लहर,खबर @हिलवार्ता
प्रसिद्ध रंगकर्मी,चित्रकार,पेंटर,फिल्मनिर्माता विश्वम्भर नाथ साह का आज हलद्वानी के एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान निधन हो गया । सखा के नाम से मशहूर कलाकार ने 89 वर्ष की उम्र में अंतिम सांस ली ।
File photo late vishambhar lal sah
दिवंगत साह विगत एक वर्ष से बीमारी से जूझ रहे थे । वर्ष 1933 में नैनीताल में जन्मे विश्वम्भर नाथ साह रंगकर्म के क्षेत्र में बड़े नामो में गिने जाते हैं । नैनीताल में होने वाली हर सांस्कृतिक गतिविधि दिवंगत साह के बिना सम्भव नही थी । लगातार 70 साल तक साह शहर के प्रतिष्ठित शारदा संघ,और रामसेवक सभा के संस्थापक सदस्य रहे । संस्कृति और कला के उत्थान के लिए उन्होंने अपना जीवन समर्पित रखा । राज्य आंदोलन से लेकर प्रसिद्ध वन आंदोलन में उनकी भूमिका अहम रही है । नैनीताल में सखा के नाम से जाना जाता है ।
Photo credit Umesh tiwari vishwas fb page
नैना देवी ट्रस्ट में भी उनकी भूमिका महत्वपूर्ण रही । उनके नाम दर्जनों विश्वविख्यात नाटकों का मंचन भी दर्ज है यही नहीं उन्होंने चीन भारत युद्ध पर एक फ़िल्म सहित कई सामाजिक सरोकारों पर आधारित लघु फिल्मों का निर्माण भी किया ।
रंगकर्मी सखा को गायन, चित्रकारी,अभिनय की बारीकियों की बखूबी जानकारी थी उन्हें कई इंस्ट्रूमेंट्स बजाने में महारत हासिल थी। उनके निधन से नैनीताल सहित उत्तराखंड देश के कोने कोने से उनके चाहने वालों ने तमाम माध्यमों से श्रद्धांजलि अर्पित की है । सखा की इस दुनियां से विदाई कला और संस्कृति के लिए असहनीय दुख पहुचाने वाली है । हिलवार्ता परिवार प्रसिद्ध कलाकार को नमन करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित करता है ।
हिलवार्ता न्यूज डेस्क