Connect with us

उत्तराखण्ड

Special report : गर्भवती महिलाओं की जान की खातिर हर सप्ताह लोहाघाट से 86 किमी दूरी तय करते हैं रेडियोलॉजिस्ट डॉ ललित मोहन रखोलिया,जिलाधिकारी चंपावत ने किया सम्मानित,पूरी खबर @हिलवार्ता

चंपावत : सीमान्त जिले चंपावत में स्वास्थ्य सुविधाओं का यह आलम है कि जिला मुख्यालय में लंबे समय से रेडियोलॉजिस्ट छुट्टी पर चल रहे हैं जबकि टनकपुर में 2015 से आज तक रेडियोलॉजिस्ट की पोस्ट खाली है तीनो जगह की जांच की जिम्मेदारी अकेले डॉ ललित मोहन रखोलिया के ऊपर है । डॉ रखोलिया पूरे माह सैकड़ों किलोमीटर की दूरी तय कर तीन बड़े अस्पतालों की पूरी जिम्मेदारी अपने सर पर उठाए हैं । घर परिवार से दूर रहकर जनसेवा में उनके समर्पण को देखते हुए उन्हें कई संगठनों द्वारा सम्मानित किया जा चुका है ।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून .उत्तराखंड श्रमजीवी पत्रकार यूनियन डॉक्टर्स डे के उपलक्ष्य पर उल्लेखनीय कार्य करने वाले चिकित्सकों को करेगा सम्मानित. चार जुलाई देहरादून में होगा सम्मान समारोह .news @हिल वार्ता

इसी क्रम में उन्हें आज जिलाधिकारी चंपावत द्वारा उनके द्वारा की जा रही उत्कृष्ट सेवा हेतु सम्मानित किया गया है । ज्ञात रहे कि इससे पहले भी डॉ रखोलिया को क्षेत्र के कई संगठन सम्मानित कर चुके हैं ।

डॉ रखोलिया ने बताया कि वह लगभग छह माह से जिला मुख्यालय जबकि डेढ़ साल से टनकपुर में अपनी सेवाएं दे रहे हैं । हिलवार्ता से बातचीत में डॉ ललित ने बताया कि लोहाघाट से चंपावत 29 km जबकि लोहाघाट से टनकपुर की दूरी 86 km है । बारिश में आवाजाही में दिक्कतें आई लेकिन मरीज वहां इंतजार करते हैं इसलिए विषम परिस्थितियों में भी उन्होंने किसी तरह वहां पहुच अपना कार्य संपादित किया । रखोलिया कहते हैं कि मरीज को आपकी जरूरत है और आप अपने काम के प्रति ईमानदार हैं तो दूरी और कठिनाई मायने नही रखती है । उन्हें मरीजों का भरपूर प्यार मिलता है यही उनकी सबसे बड़ी पूंजी है ।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून .उत्तराखंड श्रमजीवी पत्रकार यूनियन डॉक्टर्स डे के उपलक्ष्य पर उल्लेखनीय कार्य करने वाले चिकित्सकों को करेगा सम्मानित. चार जुलाई देहरादून में होगा सम्मान समारोह .news @हिल वार्ता

जहां आए दिन पर्वतीय क्षेत्र के सरकारी  अस्पतालों से कई चिकित्सक मैदान में आने को आतुर रहते हैं वहीं डॉ ललित कई सालों से अनवरत अपनी सेवाएं पहाड़ में दे रहे हैं । वावजूद इसके कि उनकी धर्मपत्नी डॉ ऋतु रखोलिया राजकीय मेडिकल कालेज हलद्वानी में बतौर बाल रोग विशेषज्ञ तैनात हैं और वह परिवार से दूर जनसेवा की मिशाल कायम किए हुए हैं ।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून .उत्तराखंड श्रमजीवी पत्रकार यूनियन डॉक्टर्स डे के उपलक्ष्य पर उल्लेखनीय कार्य करने वाले चिकित्सकों को करेगा सम्मानित. चार जुलाई देहरादून में होगा सम्मान समारोह .news @हिल वार्ता

हिलवार्ता न्यूज डेस्क 

 

 

Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page

Tags