Connect with us

सोशल मीडिया

Earth Hour day आज,एक घण्टे लाइट बंद कर दुनियांभर के 180 देश ऊर्जा और पर्यावरण बचाने की मुहिम में होंगे शामिल, 8.30 से 9.30 एक घण्टे लाइटें होगी बंद.खबर @हिलवार्ता

दुनियांभर में अर्थ आवर डे मनाया जा रहा है आज रात भारतीय समय 8.30 बजे से 9.30 बजे तक दुनियांभर में लाइटें बंद की जाएगी । एक घण्टे होने वाले इस ब्लैक आउट का उद्देश्य ऊर्जा की बचत करना और पर्यावरण सुरक्षा के लिए जागरूक करना है ।

वर्ल्ड वाइल्ड लाइफ की तरफ से 2004 में हुई इस मुहिम को धीरे धीरे 180 देशों में मनाया जाता है । 2004 में wwf की आस्ट्रेलियाई शाखा ने सिडनी में एक सेमिनार में इस बात की जरूरत बताई कि दुनियाँ को पर्यावरणीय नुकसान से अगर समय रहते नही बचाया गया तो एक दिन दुनियां से ऊर्जा के भंडार समाप्त हो जाएंगे ।

2006 में द बिग फ्लिक नाम से एक अभियान चलाया गया जिसका मकसद बड़े पैमाने पर इस्तेमाल हो रहे बिजली उपकरणों में कमी लाना है । ऑस्ट्रेलिया ने 2007 में इस पर सहमति बनी और 31 मार्च 2007 को पहली बार सिडनी में शाम 7.30 मिनेट में वहां के स्थानीय समयानुसार अर्थ आवर मनाया गया ।

 

पहले 35 देशों ने अर्थ आवर में हिस्सा लिया और आज 180 देश इस अर्थ आवर में हिस्सा ले रहे हैं । भारत मे इसकी शुरुवात 2009 में हुई थी । पर्यावरण और बिजली की बचत के लिए आयोजित इस अभियान में दुनियाभर में धरती और पर्यावरणीय बेहतरी की कामना की जाएगी ।

हिलवार्ता न्यूज डेस्क 

Continue Reading
You may also like...

More in सोशल मीडिया

Trending News

Follow Facebook Page

Tags