Connect with us

सोशल मीडिया

डॉक्टर डे, के साथ आज सीए डे, भी है आइये जानते हैं क्या खास कारण है इनको मनाने के पीछे पूरा पढ़िए@ हिलवार्ता

डॉक्टर डे और सीए डे आज एक साथ है 1 जुलाई डॉक्टर और चार्टर्ड अकाउंटेंट डे के रूप में पूरे देश मे मनाया जाता है.डॉ डे हर साल 1 जुलाई को देश के महान चिकित्सक और पश्चिम बंगाल के दूसरे मुख्यमंत्री डॉ.बिधानचंद्र रॉय को सम्मान देने के लिए यह मनाया जाता है.आज ही उनका जन्मदिन है इसी वजह इस दिन को डॉ डे नाम दिया गया.
डॉ राय की एक सफल डॉ और डॉक्टरी व्यवसाय में उच्चतम मानकों को स्थापित करने वाले व्यक्तियों में गिनती होती है उनका सपना हर गरीब को आवश्यक चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराना रहा.उनके नाम बंगाल के कई बड़े अस्पतालों सहित चिकित्सा सुधारों के लिए जाना जाता है डॉ राय आई एम ए के संस्थापक सदस्यों में एक थे.उनकी उपलब्धियों के लिए भारत रत्न से नवाजा गया.
आज ही के दिन सीए डे भी मनाया जाता है 1 जुलाई 1949 में एक कानून के द्वारा इंस्टीटूट आफ चार्टर्ड अकाउंटेंटस आफ इंडिया का गठन किया गया इसी वजह 1 जुलाई को सी ए, डे ,के रूप में मनाया जाता है .
आईसीएआई देश के सबसे पुराने पेशेवर संस्थानों में से एक है। यह सदस्यों की संख्याओं के मामले में दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा पेशेवर लेखा और वित्तीय निकाय है.इससे करीब 2.5 लाख सदस्य रजिस्टर्ड हैं.आईसीएआई ही सीए कोर्स करवाता है और विभिन्न परीक्षाओं का आयोजन करता है. चार्टर्ड अकाउंटेंट्स को आईसीएआई द्वारा ही लाइसेंस दिया जाता है.इसी संस्था की अनुशंसाओं को नेशनल फाइनैंशल रिपोर्टिंग अथॉरिटी (एनएफआरए) से लेकर कंपनियां और अकाउंटिंग संगठन मानते हैं.
समाज की खुशहाली में इन दोनों प्रोफेसनल्स की अहम भूमिका है बदलते परिदृश्य में चिकित्सा व्यवसाय में भी अन्य की भांति गिरावट आई है,इसके बावजूद व्यवसायिक हितों के इतर हर शहर कस्बे में कई डॉक्टर ऐसे हैं जिन्होंने अपना सर्वस्व जनहित में लगाया है. होना तो यह चाहिए था कि सरकार/आम लोग/सामाजिक संगठन साफ सुथरा काम करने वाले डॉक्टर्स/प्रोफेसनल्स की पहचान कर उन्हें सम्मानित करे.
डॉक्टर्स डे और सीए डे पर हिलवार्ता उन सभी प्रोफेसनल्स की बधाई प्रेषित करता है व्यवसायिक प्रतिस्पर्धा के बावजूद उच्च मानदंडों पर खरा उतर समाज हित मे अपना योगदान दे रहे हैं.
हिलवार्ता न्यूज डेस्क
@ hillvarta.com

Continue Reading
You may also like...

More in सोशल मीडिया

Trending News

Follow Facebook Page

Tags