Connect with us

उत्तराखण्ड

Dehradun : धामी सरकार के 100 दिन पूरे, शिक्षा मित्र और अतिथि शिक्षकों का मानदेय बढ़ा,खबर@हिलवार्ता

उत्तराखंड : राज्य में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सरकार के 100 दिन पूरे होने के उपलक्ष्य में जहां भाजपा द्वारा कई जगह कार्यक्रम किए जा रहे हैं । देहरादून में ग्राम्य विकास विभाग की ओर से कार्यक्रम आयोजित किया गया । ग्राम्य विकास विभाग द्वारा आयोजित कार्यक्रम में धामी ने शिरकत की और अपना संबोधन रखा । धामी ने राज्य में सरकार के 100 दिन पूरे होने के उपलक्ष्य पर बोलते हुए कहा कि घोषणा पत्र में कही गई बातों को वह लागू करने को प्रतिबद्ध हैं ।

इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में धामी ने कहा कि सरकार 2025 तक राज्य को अग्रणी राज्य बनाने की दिशा में अग्रसर है । इन 100 दिनों में सरकार ने विकास के कई पहलुओं को छुवा है अगले पांच वर्षों में राज्य के भीतर पर्यटन स्वरोजगार पलायन अवस्थापना विकास जैसे मुद्दों को हल किए जाने को प्राथमिकता दी जाएगी । जिसके लिए सभी मंत्रालयों से कार्ययोजना तैयार करने को कहा गया है ।

सरकार ने शिक्षा मित्रों का मासिक मानदेय 15 हजार रूपये से बढ़ाकर 20 हजार रूपये किए जाने की भी आज घोषणा की । साथ ही अतिथि शिक्षकों का वेतन 15 हजार रूपये से बढ़ाकर 25 हजार रूपये कर दिया गया है ।

हिलवार्ता न्यूज डेस्क 

Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page

Tags