सोशल मीडिया
दिल्ली में याद किये गए उत्तराखंड के आंदोलनकारी,पोस्टर जारी कर किया सम्मान,कहा नई पीढ़ी पढ़े अपनो का इतिहास.पूरा पढ़िए @हिलवार्ता
गांधी शांति प्रतिष्ठान नई दिल्ली में ऋषीवल्लभ सुंदरियाल विचार मंच, क्रियेटिव उत्तराखंड (म्यर पहाड़) और कृषि चौपाल द्वारा दिवंगत उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी /नेता ऋषिल्लभ सुंदरियाल की पुण्यतिथि पर गोष्ठी का आयोजन किया गया.
प्रतिवर्ष क्रिएटिव उत्तराखंड/म्यर पहाड़ संस्था संघर्षशील व्यक्तियों के पोस्टर जारी करती है इस बार लोकगायक मोहन सिंह रीठागाडी, डॉ शम शेर सिंह बिष्ट,गौरादेवी और परिपूर्णानन्द पैन्यूली के पोस्टर जारी किए गए.
कार्यक्रम में सुश्री आशा नेगी और श्री भुवन ने हुड़के की थाप पर गीत गाकर गांधी प्रतिष्ठान में पर्वतीय संस्कृति को सरोबार किया.कार्यक्रम के दौरान पत्रकार सुरेश नौटियाल,दीवान सिंह नयाल,प्रेम सुंदरियाल,प्रताप शाही,और पत्रकार चारु तिवारी ने विस्तृत बात रखी.
वक्ताओं ने उत्तराखंड के लिए अपना सर्वस्व देने वाले इन नायकों के जीवन पर प्रकाश डाला,और कहा कि जिन लोगों ने पर्वतीय समाज की बेहतरी के लिए अपना जीवन लगा दिया उनको याद किया जाना आवश्यक है इन नायकों ने समाज/संस्कृति की बेहतरी के लिए अथक प्रयास किये,जिस वजह पर्वतीय जीवन मे किसी न किसी रूप में बदलाव की बयार आई. संचालन प्रदीप वेदवाल ने किया. कार्यक्रम में दिल्ली के सैकड़ों अप्रवासी इस अवसर पर मौजूद रहे.
हिलवार्ता न्यूज डेस्क
@hillvarta.com