Connect with us

स्वास्थ्य

उत्तराखंड : कोविड के बढ़ते मामलों के बीच टीकाकरण की स्थिति पर एसडीसी की विस्तृत रिपोर्ट पढ़िए @हिलवार्ता

देहरादून : आज कर्नाटक में ओमीक्रोन के दो मरीज मिलने के बाद नए वैरिएंट की भारत मे एंट्री हो गई ।  देशभर में नए वैरिएंट की आहट के बीच प्रदेशों में हलचल शुरू हो गई है ।

उत्तराखंड सरकार ने बाहर से आने वाले लोगों की निगरानी शुरू करने के आदेश दिए हैं । नए वैरिएंट पर वैक्सीन  के असर को लेकर हालांकि अभी कोई स्टडी नही आई है लेकिन कोविड 19 के मामले अभी थमे नही हैं जिसके लिए वेक्सिनेशन असर कारक है यह जानकारी ज्ञात है । कुछ समय शांत रहने के बाद उत्तराखंड मे कोविड के मामले बढ़ रहे हैं ऐसे में वेक्सिनेशन की वास्तविक जानकारी होना आवश्यक है ।

राज्य में वेक्सिनेशन को लेकर लंबे समय से तहकीकात देहरादून स्थित एसडीसी फाउंडेशन द्वारा की जा रही है । फाउंडेशन ने आज कोविड वेक्सिनेशन को लेकर पंद्रहवां संस्करण जारी किया है  ..

फाउंडेशन के आंकड़ों अनुसार राज्य में 31 दिसम्बर तक पूर्ण टीकाकरण के लिए अगले 30 दिन में 27,25,469 डोज का टारगेट होगा । देखना होगा कि किस तरह सरकार इस टारगेट की चुनौती से पार पाती है ।
एडीसी के अनुसार 31 दिसम्बर तक अब प्रतिदिन का टारगेट फिर बढ़ गया ह प्रतिदिन का टारगेट 10 दिन पहले के 82,318 से बढ़कर 90,849 तक पहुंच गया है। 20 दिन पहले यानी 11 नवंबर, 2021 को यही टारगेट 75,014 था।

हर दस दिन मे जारी होने वाले एसडीसी फाउंडेशन के 15वें वैक्सीनेशन मीटर के अनुसार पिछले 10 दिनों में राज्य में कुल 5,67,270 डोज वैक्सीन दी गई और अब अगले 30 दिन के भीतर 27,25,469 डोज का टारगेट बाकी है।

एसडीसी फाउंडेशन के उत्तराखंड वैक्सीनेशन मीटर के अनुसार अगले 30 दिनों के लिए टारगेट बढ़ गया है। यदि 31 दिसम्बर, 2021 तक 18 वर्ष से ज्यादा उम्र के सभी लेागों का वैक्सीनेशन करना है तो इसके लिए हर रोज 90,849 डोज वैक्सीन देनी होगी।

एसडीसी फाउंडेशन के वैक्सीनेशन मीटर के 15वें संस्करण के अनुसार 1 दिसंबर, 2021 तक राज्य में 18 वर्ष से ज्यादा उम्र के 75,93,141 लोगों को पहली डोज और 51,40,322 लोगों को दोनों डोज वैक्सीन दी जा चुकी है। यानी अब तक कुल 1,27,33,463 डोज वैक्सीन दी जा चुकी हैं।

स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार राज्य में कोविड वैक्सीन की जरूरत वाले 18 से 44 वर्ष के लोगों की कुल संख्या 49,34,219 है और 45 वर्ष से ज्यादा उम्र के लोगों की संख्या 27,95,247 है। कुल 77,29,466 लोगों का वैक्सीनेशन किया जाना है। हर व्यक्ति को दो शॉट के हिसाब में राज्य में वैक्सीन की कुल 1,54,58,932 शॉट दी जानी हैं।

एसडीसी फाउंडेशन के अध्यक्ष अनूप नौटियाल के अनुसार टारगेट पूरा करने के लिए वैक्सीनेशन में जिस तेजी की जरूरत है, वह अब भी नहीं आई हैं, जबकि अब टारगेट पूरा करने के लिए सिर्फ 30 दिन का समय बाकी है। नौटियाल कहते हैं कि शत प्रतिशत वेक्सिनेशन के लिए सरकार को चाहिए कि वैक्सीनेशन के लिए अब भरपूर और घर घर जाकर प्रयास करना चाहिये ।

हिलवार्ता न्यूज डेस्क 

Continue Reading
You may also like...

More in स्वास्थ्य

Trending News

Follow Facebook Page

Tags