Connect with us

सोशल मीडिया

उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले की मोरी तहसील में बादल फटने की खबर. लगातार हो रही बारिश से नदियों का जलस्तर बढ़ा पूरा समाचार पढ़िए@हिलवार्ता

उत्तराखंड में पिछले 6 घण्टे से अधिकतर इलाकों में रुक रुक कर बारिश हो रही है कुमायूँ गढ़वाल मंडलों के पर्वतीय क्षेत्रों में नदियों का जलस्तर बढ़ने की खबरें मिल रही हैं,अभी प्राप्त सूचना के अनुसार केदारनाथ में तेज बारिश के चलते मंदाकिनी उफान पर है नदी में केदारनाथ को जोड़ने वाला पैदल मार्ग का रामबाड़ा पुल का एक हिस्सा छतिग्रस्त हुआ है ।

वहीं उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले की मोरी तहसील में बादल फटने की सूचना प्राप्त हुई है खेत खलिहान घरों को नुकसान पहुचने की खबर है लेकिन कितना हुआ है इसका आकलन प्रशासन के घटनास्थल पर पहुचने के बाद ही पता चल पाएगा, घटना मोरी तहसील के आराकोट के पास टिकोची नामक गाँव के पास की बताई जा रही है जिसके पास ही टोंस नदी बहती है बादल फटने के बाद नदी उफान पर है, जिस कारण नदी के किनारे रहने वाले लोगों की जानमाल का खतरा बना हुआ है स्थानीय त्यूणी बाजार को भी खतरा बताया जा रहा है. जानकारी मिली है कि आपदा राहत दल घटनास्थल की तरफ निकल चुका है जल्द ही स्थिति से निपटने के इंतजाम किए जा रहे हैं.
कोटद्वार के पास जीएमओयू की बस के दुर्घटनाग्रस्त होने का भी दुखद समाचार मिला है जिसमे बस मालिक सहित दो और लोगों की मौत की खबर हैं.लगातार बारिश से कुमायूँ में भी नदियों का जलस्तर बढ़ा है गौला,कोसी सहित इस बारिश में नदियों में पहली दफा जलस्तर बृद्धि दर्ज की गई है.
हिलवार्ता न्यूज डेस्क
@hillvarta.com

Continue Reading
You may also like...

More in सोशल मीडिया

Trending News

Follow Facebook Page

Tags