सोशल मीडिया
टनकपुर : राजकीय महाविद्यालय में “नदी उत्सव “कार्यक्रम के तहत शास्त्रीय गायन की अनूठी पहल,कई प्रतियोगिताएं हुई सम्पन्न, खबर@हिलवार्ता
टनकपुर : यहां राजकीय महाविद्यालय में नदी उत्सव का आयोजन किया गया जिसमें रंगारंग कार्यक्रमों के साथ शास्त्रीय संगीत की संध्या आयोजित हुई जिसमें महाविद्यालय के संगीत के प्राध्यापक डॉ पंकज उप्रेती और उप्रेती के अनुज धीरज उप्रेती की जुगलबंदी ने समा बांध दिया ।
नमामि गंगे अभियान के तहत आयोजित इस कार्यक्रम की शुरुवात महाविद्यालय की छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना से शुरू की । श्रीमती सुषमा ने नमामि गंगे गीत की प्रस्तुति दी । यहां उप्रेती बंधुओं की जुगलबंदी ने उपस्थित जन समूह का मन मोह लिया । इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम पोस्टर कविता प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया और विजेताओं को पुरुस्कृत भी किया गया ।
पोस्टर और कविता में उत्कृष्ट छात्र छात्राओं को पूर्णागिरि लॉ कॉलेज की विभागाध्यक्ष डॉ पूनम सिंह डॉ रचना कटियार ने विजेताओं को पुरूस्कृत किया । जबकि सांस्कृतिक प्रतियोगियों को डॉ हरिओम ने सम्मानित किया । जानकी खर्कवाल ने कलाकारों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया । इस अवसर पर पर्यावरण एवं महिला सशक्तिकरण के लिए कार्यरत तनुजा जोशी को भी सम्मानित किया गया ।
कार्यक्रम में विशेष रूप से अतिथि कलाकारों डॉ वी के सिंह पंकज मठपाल सुभम पोखरिया जोशी,पंकज जोशी,संगीता सिंह,कनिका जोशी विशेष भूमिका की सराहना हुई । इस अवसर पर डॉ प्रभा जोशी,कल्पना धामी,श्रीमती लीला तिवारी,शम्मी कोली,नीरज कापड़ी,डॉ सुमन कुमारी,डॉ एमपी शर्मा,डॉ डीबी सिंह डॉ विनीता तिवारी सहित महाविद्यालय के छात्र छात्राएं मौजूद रही । कार्यक्रम का संचालन डॉ एस सिंह ने किया ।
हिलवार्ता डेस्क की रिपोर्ट