सोशल मीडिया
कालाढुंगी रोड जीजीआईसी स्कूल के पास लोगों ने हिट एंड रन कार पकड़ी. लोगों की मुस्तैदी से बड़ा हादसा टला.रिक्शा चालक घायल.पूरी खबर जानिए@हिलवार्ता
हल्द्वानी जीजीआईसी स्कूल के पास तेज स्पीड कार ने रिक्शे को टक्कर मार दी जिससे रिक्शा चालक घायल हो गया है अभी अभी हुई घटना के बाद चालक गाड़ी लेकर भाग रहा था राहगीरों ने कार का पीछा करते हुए 100 मीटर आगे उसे पकड़ लिया है कार में दो लोग सवार थे.
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार कार बहुत तेज आई और रिक्शे में टक्कर मार और तेज हो गई जिससे एक स्कूटर एक कार में भी टक्कर लगी.इतना होने के बाद भी भीड़ के बीच कार चालक ने कार रोकने के बजाय भगा दी.लोगों ने उसे आगे पकड़ लिया.लोगों ने कहा कि जिस युवक के पास लाइसेंस नहीं था वह गाड़ी चला रहा था जबकि लाइसेंस धारी वसीम ने बताया कि वह कार चला रहा था वह कार को ठीक कराने ले जा रहा था जिसके ब्रेक नहीं लगे. लोगों ने कहा कि दूसरे लड़के देवेश मिश्रा को बचाने के लिए वसीम खुद गाड़ी चलाने की बात कर रहा है तभी कुछ लड़कों ने दोनो की पिटाई भी की कुछ ने समझौते की कोशिश शुरू कर दी.पुलिस को सूचित किया देर तक पुलिस के नहीं पहुचने तक इसी बात को लेकर दुर्घटना वाली जगह खूब हंगामा चलता रहा सड़क पर दोनो ओर जाम लग गया. पुलिस को फ़ोन करने के आधे घण्टे तक भी नहीं पहुचने पर सवाल किए कि इतनी देर हो जाने तक भी भी कोई सुध लेने वाला नहीं है.कुछ लोगों ने दुर्घटनाग्रस्त रिक्शे की मररमत और घायल की क्षतिपूर्ति की कोशिश की जा रही थी.
आये दिन इस तरह की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं अनियमित यातायात पर पुलिस का कोई नियंत्रण नही है शुक्र है कि बड़ा हादसा होने से टल गया.
हिलवार्ता न्यूज डेस्क
@hillvarta. com