उत्तराखण्ड
By-Election Result Uttrakhand:चम्पावत उप चुनाव की मतगणना आज,मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की बड़ी जीत की उम्मीद में भाजपा,शाम तक परिणाम की उम्मीद,खबर@हिलवार्ता
आज प्रदेश की नजरें चम्पावत उप चुनाव पर रहेंगी । सूबे के मुख्यमंत्री पुष्कर धामी की जीत निश्चित मानी जा रही है । चुनावी पंडित इस बात का इंजतार कर रहे हैं कि जीत का अंतर कितना रहेगा । ज्ञात रहे कि सूबे में भाजपा ने 70 में 47 सीटें जीतकर दुबारा सत्ता प्राप्त की है । लेकिन चम्पावत से धामी चुनाव हार गए थे । सी एम के लिए हालांकि कई विधायकों ने अपनी सीट खाली करने की घोषणा की थी । लेकिन खटीमा की बगल की सीट से सटी चंपावत सीट धामी के लिए अधिक सुरक्षित थी लिहाजा धामी ने पूर्व विधायक कैलाश गहतोड़ी द्वारा इस्तीफे दिए जाने के बाद यहां से चुनाव लड़ने की घोषणा की ।
धामी के लिए चम्पावत इसलिए भी महत्वपूर्ण थी क्योकिं इस क्षेत्र में बनबसा और टनकपुर मैदानी इलाकों में उनका स्वंय का प्रभाव भी ठीक ठाक रहा है । भाजयुमो के अध्यक्ष रहते जिले में उनके पिछले दौर के संपर्कों का फायदा उन्हें मिलना तय था लिहाजा चम्पावत एक सुरक्षित सीट मानी जा रही थी ।
31 मई को हुए मतदान के बाद सभी तरह के मीडिया रिपोर्टों में धामी की एकतरफा जीत की बातें चल ही रही हैं इसके बावजूद पार्टी ने यहां चुनाव जीतने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगाया था । वहीं कांग्रेस पूरे चुनाव में बेकफुट पर नजर आई । माना जा रहा है कि परिणाम धामी के पक्ष में होगा वावजूद इसके पार्टी की जीत के मार्जिन पर अधिकतर की नजर रहेगी यह तय है ।
चंपावत सीट पर कुल वोटर्स की संख्या 96213 है जिसमे से 31 मई को हुए उपचुनाव में कुल 61595 मतदाताओं ने अपने मत का उपयोग किया यानी इस तरह कुल 64.18 प्रतिशत पोलिंग यहां हुई है । भाजपा प्रदेश संगठन और स्थानीय कार्यकर्ताओं ने भरसक प्रयास किया कि अधिक से अधिक लोगों तक बूथ तक पहुचाया जाए और अधिक मतदान प्रतिशत सी एम के पक्ष में हो सके वावजूद इसके यहां पिछली बार की तरह ही वोटिंग ट्रेंड नजर आया ।
मतदान से पहले हिलवार्ता की टीम ने जिला मुख्यालय के मादली ,ढकना बडोला, चौड़ा राजपुरा खेतो गांव, चौकी , धौंन , सौंज पुंगर । जाड़ा बदड़ोली गांव, ढोलगा, चनोला ,मटेला, लोहाघाट से सटे गांव सहित हिंगला सहित टनकपुर बनबसा शामिल है का दौरा किया जहां भाजपा का मजबूत आधार और प्रचार नजर आया जबकि कांग्रेस का न ही प्रचार इन गांवों में ठीक से हुआ और न ही आम लोग कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में खुलकर कुछ बोलने को तैयार हुए ।
भाजपा के दिग्गजों का लंबे समय तक सीएम के पक्ष में अधिक से अधिक मतदान के लिए चंपावत में आना जाना लगा रहा वहीं कांग्रेस के बड़े नाम एक दो बार ही अपने प्रत्याशी के पक्ष में पहुच पाए । जिसकी टीस को कांग्रेस प्रतियाशी निर्मला गहतोड़ी ने मतदान के बाद मीडिया में कही है ।
बहरहाल अब से कुछ ही समय बाद मतगणना शुरू हो जाएगी जिसकी तैयारियां कल शाम पूरी कर ली गई है । कुल 151 बूथों पर हुए मतदान की मतगणना 13 राउंड तक चलेगी जिसके लिए 12 टेबलें सज चुकी हैं । अपराह्न 11 बजे तक सीट का रुझान आना शुरू होने की उम्मीद है । शाम 5 बजे तक पूरी तस्वीर साफ हो जाएगी । हालांकि पूरा जिला भाजपा के झंडों से पटा पड़ा रहा है लेकिन यह भी देखना दिलचस्प रहेगा कि उप चुनाव में कांग्रेस की निर्मला गहतोड़ी को कैडर वोट कितना मिल पाया है । चुनावी पंडितों की मानें तो यहां मामला जीत के अंतर पर टिका है जिसका पटाक्षेप शाम तक हो जाएगा ।
हिलवार्ता न्यूज डेस्क की रिपोर्ट