सोशल मीडिया
रामनगर में जैव विविधता उपवन में 55 प्रजातियों का पौधरोपण सम्पन्न.अनूठी पहल में जनप्रतिनिधियों संग स्कूली बच्चे शामिल.पूरा पढ़िए@हिलवार्ता
दो वर्ष पूर्व रामनगर के उत्साही युवाओं की मुहिम ने ऐसी मिशाल कायम की है कि आने वाले समय मे इसके परिणाम जल्दी दिखने वाले हैं अखबारों की सुर्खियां बटोरने के लिए जगह जगह पौध लगाने के होड़ हर बरसात के मौसम में होती है.लेकिन जिस रामनगर में पहले से ही जैव विविधता मौजूद हो वहां इस तरह का कार्य नगर की जागरूकता को दर्शाता है साथ ही यह भी कि अपने आने वाली पीढ़ी के सपने सजाने लिए रामनगर बेहतरीन राह पर है इसी शिद्दत से प्रदेश के हर कस्बे में जैव विविधता उपवन तैयार किये जाने की जरूरत है.
आज रामनगर में कोसी जैव विविधता उपवन में 1 हज़ार पौधे लगाए गए हैं .जिसमे कल्पतरु वृक्षमित्र की पहल पर जनसहयोग से जंगल विकसित किया जा रहा है इस महत्वपूर्ण अवसर पर मैती आंदोलन के प्रणेता कल्याण सिंह रावत व पर्यवरणविद डॉ0 अजय रावत भी पहुंचे कोसी रेंज के टेढ़ा गांव में ढाई हेक्टेयर क्षेत्रफल में कोसी बायोडाइवर्सिटी पार्क में आज पौधरोपण कार्यक्रम सम्पन्न हुआ जिसमे विभिन्न प्रजातियों के एक हज़ार पौधे रोपे गए हैं जिसमे कुल 55 प्रजातियों के पौधे शामिल हैं.
पौधरोपण में विधायक दीवान सिंहबिष्ट,पर्यावरणविद,डॉ अजय रावत,कल्पतरु संचालक मितेश्वरआनंद,पालिकाध्यक्ष मोहम्मद अकरम
क्षेत्र प्रमुख संजय नेगी,डॉ आशुतोष पंत,इमरान खान,प्रभात ध्यानी, व्यापार मंडल अध्यक्ष मनमोहन अग्रवाल,दिनेश चंद्र,कैप्टन पीएस बिष्ट, गणेश रावत,बिक्रीकर उपायुक्त श्री रजनीश,अध्यक्ष अतुल मेहरोत्रा,संजीव गुप्ता,विजय सिंह,कमलेश जोशी,पीयूष जिंदल,हरेंद्र रमोला,दीवान नयाल,राजेश भट्ट,बच्ची बिष्ट,टीटू आनंद,जितेंद्र पंत,भुवन डंगवाल,केएस नेगी पूरण पांडे,बीएस डंगवाल समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे.कार्यक्रम में विशेष भागीदारी रामनगर से एनसीसी के कैडेट,कौशल अकेडमी में छात्र,राजकीय इंटर कॉलेज गौजानी के छात्र छात्राओं की रही.
वरिष्ठ पत्रकार गणेश रावत
@हिलवार्ता न्यूज डेस्क