सोशल मीडिया
BIG Breaking : देश में आज तक का सबसे बड़ा बैंक घोटाला सामने आया,22 हजार करोड़ अधिक का है इस बार मामला, केस हुआ दर्ज.पूरी खबर @हिलवार्ता
गुजरात में स्थिति कंपनी एबीजी इंटरनेशनल 22,842 करोड़ रुपये के फ्राड का मामला सामने आया है । यह घोटाला अभी तक हुए बड़े बैंक घोटालों में सबसे बड़ा है ।
जी हां अभी तक बैंक घोटाले में हम नीरव मोदी, विजय माल्या द्वारा घोटालों को बड़ा घोटाला मानते हैं । कल हुए घटनाक्रम में आरोप है कि ABG shipyard limited जिसके तत्कालीन अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक ऋषि कमलेश अग्रवाल,निदेशक संथानम मुथास्वामी,अश्विनी कुमार, सुशील कुमार अग्रवाल रवि नेवतिया आदि ने 28 बैंकों से लोन लेकर इतिहास के सबसे बड़े बैंक घोटाले को अंजाम दिया है ।
इन सभी निदेशकों के खिलाफ सीबीआई ने मामला दर्ज कर लिया है । बैंकिंग फ्राड का यह महाघोटाला नीरव मोदी के पीएनबी के साथ किये घोटाले 12 हजार करोड़ रुपये से दुगुना है । बताया जा रहा है कि कंपनी कार्य जहाजों के निर्माण और मरमत से जुड़ा हुआ है ।
पांच राज्यों में हो रहे चुनावों के मद्देनजर इस मामले में राजनीति भी होने लगी है कांग्रेस और सपा ने इस मामले में सरकार को घेरना शुरू कर दिया है । अब देखना है इस मामले में आगे क्या कारवाही होती है ।
हिलवार्ता न्यूज डेस्क