सोशल मीडिया
Hillvarta news : युवा पुष्कर सिंह धामी ने जीती 1.6 km दौड़ ,पिथौरागढ़ में आयोजित हुई नशे के खिलाफ दौड़ में शामिल हुए कई युवा,पूरी खबर @हिलवार्ता
पिथौरागढ़ : हालांकि एक साल से अधिक समय बीत जाने के बाद भी सेना में भर्ती नहीं होने से पर्वतीय जिलों के लाखों युवाओं को बेरोजगारी झेलनी पड़ रही है । वावजूद इसके कि यह तय नहीं है कि सेना भर्ती कब होगी । कई युवाओं के लिए निर्धारित आयु सीमा चली न जाए वावजूद इसके युवाओं में सेना के लिए क्रेज बरकरार है । जहां भी उसे मौका मिलता है वह अपनी शारिरिक क्षमता जांचने कूद पड़ता है ।
ऐसा ही देखने को मिला पिथौरागढ़ में । यहां लंबे समय से युवाओं को सेना की तैयारी करवा रही संस्था मेजर्स एजुकेशन फाउंडेशन युवाओं को खूब मेहनत कर तैयार कर रहा है । फाउंडेशन के इचार्ज मेजर ललित सिंह बताते हैं कि राज्य में भारी बेरोजगारी है सेना में युवाओं को रोजगार के अवसर से जोड़ा जाना उनका पहला उद्देश्य है ।वहीं नशा धीरे धीरे अपने पांव फैला रहा है ऐसे में युवाओं को फिजिकल एक्टिविटी के जरिए दूर रखने के उद्देश्य से उनका संस्थान लागतार प्रयासरत है ।
इसी मुहिम के तहत इधर आज जिला मुख्यालय में पुलिस में भर्ती होने के इक्षुक बच्चों की 1.6 km की दौड़ और अन्य ग्राउंड टेस्ट करवाए गए . फाउंडेशन के युवा पुष्कर सिंह धामी ने 1.6km दौड़ 4 मिनट 50 सेकंड में पूरी कर पहला स्थान प्राप्त किया ।
जबकि धीरज सौन ने द्वितीय, सौरभ रावल तृतीय स्थान पर रहे । छात्राओं ने भी इस दौड़ में प्रतिभाग किया 1.6 km रेस में प्रथम रिया बिष्ट, द्वितीय डॉली और तृतीय स्थान पर योगेश्वरी रही । आयोजन में फाउंडेशन के डायरेक्टर मेजर ललित सिंह, अशोक कपूर, कैप्टेन विक्रम महरा, सु मे बंसीधर भट्ट, चन्दन जेठी, मंजीत मेहता आदि शामिल रहे.
हिलवार्ता न्यूज डेस्क