अंतरराष्ट्रीय
Big breaking: तिहत्तरवे विश्व बॉक्सिंग टूर्नामेंट STRANDJA( बुल्गारिया) में भारतीय महिला मुक्केबाजों ने लहराया परचम, दो गोल्ड एक ब्रॉन्ज जीता.खबर @हिलवार्ता
हिलवार्ता : भारतीय बॉक्सिं कोच भास्कर भट्ट की अगुवाई में गई टीम ने 18 फरवरी से 28 फरवरी 2022 बुल्गारिया के स्ट्रेंडजा में अंतरराष्ट्रीय बॉक्सिंग टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया है । यहां भारत की ओर से 12 बॉक्सर्स ने अलग अलग भार वर्ग में भारत का प्रतिनिधित्व किया द्रोणाचार्य अवार्डी हेड कोच भास्कर भट्ट की अगुवाई में गई टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए दो गोल्ड और एक ब्रॉन्ज मैडल पर कब्जा किया है ।
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारतीय महिला बॉक्सर्स ने विगत सालों में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए भारत को बॉक्सिंग के विश्व पटल पर स्थापित किया है । सोफ़िया बल्गारिया में आयोजित 73 वें टूर्नामेंट में तीन भारतीय मुक्केबाजों ने सेमीफाइल में जगह बनाई ।
जिसमे 48 किलो भारवर्ग में नीतू 52 किलोभारवर्ग में निखत और 81 किलो भार वर्ग में नंदिनी ने शानदार प्रदर्शन किया नीतू और निखत ने जहां फाइनल में प्रवेश कर गोल्ड अपने नाम किया वहीं नंदिनी ने ब्रॉन्ज मैडल पर कब्जा किया ।
ज्ञात रहे कि इस टूर्नामेंट में टीम भास्कर भट्ट की अगुवाई में बल्गारिया गई और टीम ने शानदार प्रदर्शन जारी रखा है । आल इंडिया बॉक्सिंग, उत्तराखंड बॉक्सिंग एसोसिएशन ने टूर्नामेंट में टीम के शानदार प्रदर्शन पर खुशी जाहिर की है । उत्तराखंड बॉक्सिंग एसओ के महासचिव गोपाल सिंह खोलिया ने महिला टीम की सफलता पर कोच और टीम सहित सभी खिलाड़ियों को बधाई प्रेषित की ।
हिलवार्ता न्यूज