उत्तराखण्ड
Big breaking : उत्तरांचल औषधि व्यवसायी महासंघ ने चंपावत उप चुनाव में पुष्कर सिंह धामी को समर्थन का एलान किया, खबर @हिलवार्ता
चम्पावत : उत्तरांचल औषधि व्यवसायी महासंघ का चंपावत उप चुनाव में पुष्कर सिंह धामी को समर्थन का एलान किया है यहां पहुचे प्रदेश अध्यक्ष बहादुर सिंह मनकोटी के नेतृत्व में जिले के दवा व्यवसाइयों ने उपचुनाव में अपना समर्थन व्यक्त किया है ।
उत्तरांचल औषधि व्यवसायी महासंघ के महामंत्री अमित गर्ग ने बताया कि टनकपुर लक्ष्मी ड्रग हाउस में महासंघ की कोर कमेटी प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक में धामी को समर्थन देने का निर्णय हुआ है । यहां बैठक में महासंघ अध्यक्ष बहादुर सिंह मनकोटी, महामंत्री अमित गर्ग , कोषाध्यक्ष समीर चतुर्वेदी राष्टीय उपाध्यक्ष अजय गर्ग सहित टनकपुर के पदाधिकारी मौजूद रहे ।
बैठक के पश्चात औषधि व्यवसायी प्रदेश कार्यकारिणी की अगुवाई में चंपावत भाजपा जिला कार्यालय पहुचे जहां बनबसा , टनकपुर और चंपावत जिला औषधि व्यवसायी संघ के पदाधिकारियों सहित चंपावत जिलाध्यक्ष भुवन जोशी महामंत्री शेखर उप्रेती कोषाध्यक्ष नरेंद्र नेगी सहित कई स्थानीय दवा विक्रेता उपस्थित रहे ।
आज चंपावत पहुचे टनकपुर बनबसा के दवा व्यवसायों में नरेंद्र सिंह नेगी अनंत सरकार, संजय पांडे, प्रवीण गुप्ता,भुवन चन्द्र जोशी,राजीव अरोरा,धनंजय मंडल,मुसर्रफ,चिराग मेहराना,नवीन, शर्मा अनमोल,चंपावत के दवा व्यवसायी दलीप सिंह ललित मोहन जोशी,मनोज जोशी,प्रताप सिंह, गौरव जोशी,मुकुल किरण,धीरेंद्र कुमार,आर डी खर्कवाल,योगेश बिष्ट और धीरेंद्र कुमार शामिल रहे । जबकि लोहाघाट से हेम चन्द्र पुनेठा, नवल आर्य, कैलाश बोरा,और चन्द्र शेखर उप्रेती उपस्थित रहे ।
हिलवार्ता न्यूज डेस्क