हलद्वानी : उच्च शिक्षा निदेशालय द्वारा शाम जारी स्थानांतर की लिस्ट में कुल 54 प्राध्यापकों की सूची जारी की है ।
उत्तराखंड शासन उच्च शिक्षा अनुभाग की तरफ से जारी अपर सचिव एम एम सेमवाल ने स्थानांतरण लिस्ट जारी करते हुए कहा है कि प्राध्यापकों का सभी प्राध्यापकों का स्थानांतरण अनुरोध के आधार पर किया गया है और आदेश जारी कर कहा गया है कि एक सप्ताह के भीतर तैनाती स्थल पर उपस्थिति दर्ज करने को कहा है । आज जारी लिस्ट में दुर्गम से सुगम 54, सुगम से दुर्गम 35, अनुरोध के आधार पर कुल 12स्थानान्तरण हुए हैं आइये देखिये पूरी लिस्ट @हिलवार्ता