सोशल मीडिया
कुमायूँ विश्वविद्यालय से म्यूजिक के शोधार्थी भास्कर कापड़ी देहरादून में सितार वादन के लिए,आउटस्टेंडिंग आर्टिस्ट आफ द ईयर अवार्ड से नवाजे गए.पूरा पढ़िए@हिलवार्ता
कुमायूँ विश्वविद्यालय से म्यूजिक में शोध कर रहे सितार वादक भास्कर कापड़ी को देहरादून में प्रतिष्ठित “अपरंजि “सम्मान से नवाजा गया है डॉ गंगनदीप के सानिध्य में पीएचडी कर रहे भास्कर अभी तक देश में अलग समारोहों में अपनी कला का प्रदर्शन कर चुके हैं । अपरंजि पुरस्कार भास्कर को देहरादून में आयोजित भीमगान लहरी संगीत समारोह में दिया गया,इस कार्यक्रम की मेजबानी कलाश्रय संस्था एवं भीमसेन जोशी म्यूजिकल फाउंडेसन ने की. प्रसिद्ध शास्त्रीय गायक भारत रत्न भीमसेन जोशी को समर्पित इस कार्यक्रम में देहरादून सहित देश के नामी गिरामी कला प्रेमियों ने शिरकत की.
भास्कर पिथौरागढ़ के रहने वाले हैं और बचपन से ही प्रतिभाशाली रहे हैं उनकी संगीत के प्रति लगन के बहुत लोग कायल हैं,भास्कर विश्वविद्यालय में अध्ययन के साथ ही अध्यापन भी कर रहे हैं उन्होंने युसेट, सहित जेआरएफ परीक्षा उत्तीर्ण की है.उनकी प्रतिभा को मद्देनजर जानकर बताते हैं कि भास्कर की संगीत के लिए लगन और कड़ी मेहनत को देहरादून में कला प्रेमियों ने नजदीक से देखा और खूब सराहना की म्यूजिक के क्षेत्र में उनकी गहरी प्रतिबद्धता है जो उन्हें ऊंचा मुकाम हासिल कराएगी.
हिलवार्ता न्यूज डेस्क
@hillvarta.com