उत्तराखण्ड
Assembly election 2022: दिल्ली से फाइनली आ गई कांग्रेस की दूसरी लिस्ट, देखिये कौन कहाँ से है उम्मीदवार @हिलवार्ता
उत्तराखंड में टिकटों का घमासान जारी है । आज कांग्रेस ने बची हुई 17 सीटों में से 11 सीटों पर ही घोषणा कर सकी है जिससे तय है कि काँग्रेस में अभी भी टिकटों को लेकर घमासान जारी है ।
भाजपा ने अपनी पहली लिस्ट में 59 जबकि कांग्रेस ने 53 सीटों की पहली लिस्ट जारी की थी । अभी भी दोनों दलों के लिए कई सीटों पर टिकट फाइनल कर पाना मुश्किल हो रहा है । आज उम्मीद जताई जा रही थी कि कांग्रेस बचे हुई 17 सीटों पर फाइनल घोषणा कर सकती है लेकिन अभी भी नरेंद्रनगर ,टिहरी,सल्ट,हरिद्वार ग्रामीण,रुड़की सहित चौबट्टाखाल पर निर्णय नहीं हो सका है ।
कांग्रेस ने आज जिन सीटों पर उम्मीदवार घोषित किए वह इस प्रकार है रामनगर – हरीश रावत, लालकुआं- संध्या डालाकोटी,देहरादुन केंट- सूर्यकांत धस्माना,लैंसडौन – अनुकृति गुसाईं,डोईवाला-मोहित उनियाल,ऋषिकेश-जयेंद्र रमोला,ज्वालापुर- बरखा रानी,झरबेड़ा- बीरेंद्र जाती,खानपुर- सुभाष कुमार,लक्सर-अंतरिक्ष सैनी जबकि कालाढूंगी से डॉ महेंद्र सिंह पाल उम्मीदवार होंगे ।