सोशल मीडिया
नैनीताल के कलाकारों ने हल्द्वानी में बांधा समा,मल्हार उत्सव में दी,शानदार प्रस्तुतियां.पूरा पढ़िए @हिलवार्ता
देवभूमि शास्त्रीय संगीत मंच के तत्वधान में मल्हार उत्सव का आज आयोजन किया गया,शुरुवात कत्थक नृत्य से हुई कथक नृत्य केंद्र के कलाकारों,मानसी नेगी,राशि ढेला,उन्नति तिवारी और यामिनी की प्रस्तुति,दर्शकों को खूब पसंद आई.
नैनीताल से पहुचे अतिथि कलाकार भाष्कर कापड़ी द्वारा सितार वादन किया गया भाष्कर कापड़ी को तबले में नैनीताल के ही अमन महाजन ने संगत प्रदान की. भाष्कर ने सितार में राग पूरिया विलंबित एवं द्रुत ख्याल बजाकर सितार पर शानदार पकड़ होने को साबित ही नहीं किया,श्रोताओं की खूब तालियां बटोरी.
नैनीताल से ही पहुचे शास्त्रीय गायक गौरव बिष्ट ने राग मियां मल्हार में दमदार प्रस्तुति दी. उन्होंने एक ताल में निबद्ध विलंबित “कारे मेघा बरसत नाही” इसी राग में मध्य लय तीनताल “सावन झरियाँ झरी” जो कि तीन ताल निबद्ध थी सहित द्रुत लय तीनताल में निबद्ध बंदिश “बोले रे पपीहरा” गाया,कबीले तारीफ ठुमरी पर गौरव की पकड़ की तारीफ हुई”मुझे रघुवर की सुध आई “भजन के साथ गौरव ने कार्यक्रम का समापन किया तबले में अमन महाजन ने संगत दी.
तीन घंटे तक चले कार्यक्रम में सैकड़ों संगीत प्रेमियों सहित मंच अध्यक्ष पंडित चंद्र शेखर तिवारी,डी एन जोशी,लोकेश जोशी,पीके पांडे,विपिन जोशी,आनंद बिष्ट,भास्कर भट्ट,जगदीश परगाई,गीता पांडे,मीनाक्षी पांडे,सुनील तिवारी, के सी तिवारी,ओपी पांडे,डॉ निर्मला जोशी,सहित आयोजक गोपाल जोशी,नीरज जोशी,आशीष बेलवाल मौजूद थे कार्यक्रम का संचालन जानेमाने संचालक डॉ प्रदीप उपाध्याय द्वारा किया गया.
हिलवार्ता न्यूज डेस्क
@hillvarta. com