सोशल मीडिया
Almora : अलमोड़ा इंटर कालेज प्रबंध समिति चुनाव सम्पन्न, वरिष्ठ पत्रकार प्रकाश पांडे अध्यक्ष, सुशील कुमार जोशी प्रबंधक चुने गए,पूरा चुनाव परिणाम@हिलवार्ता
Almora : Almora inter college ए आई सी के प्रबंध समिति चुनाव आज सम्पन्न हुए । प्रबंध समिति चुनाव में सुबह से ही गहमागहमी रही ।चुनाव अध्यक्ष उपाध्यक्ष प्रबंधक सहायक प्रबंधक सहित कोषाध्यक्ष कुल पांच पदों के लिए हुआ । कालेज के वरिष्ठ प्राध्यापक मनमोहन चौधरी ने हिलवार्ता को बताया कि प्रातः 10 बजे से चुनाव प्रक्रिया शुरू हुई जिसमें कुल 211 सदस्य मतदाताओं में से 195 ने अपने मताधिकार का उपयोग किया ।
अध्यक्ष पद पर वरिष्ठ पत्रकार प्रकाश पांडे विजयी घोषित हुए उन्होंने इस पद पर कुल 102 मत प्राप्त कर हरीश कनवाल को शिकस्त दी हरीश कनवाल को 91 मत मिले जबकि 2 मत निरस्त हुए । इसी तरह उपाध्यक्ष पद पर ललित किशोर पंत विजयी रहे उन्होंने 111 मत प्राप्त किए प्रतिद्वंद्वी दीपक वर्मा को 75 मत मिले जबकि 9 मत निरस्त हुए । प्रबंधक पद पर सुशील कुमार जोशी चुने गए उन्हें कुल 106 जबकि उनके प्रतिद्वंद्वी ललित मोहन सिंह लटवाल को 88 मतों से संतोष करना पड़ा एक मत निरस्त हुआ। सहायक प्रबंधक की कुर्सी पुरन रौतेला ने 152 मत हासिल कर अपने नाम की उनके प्रतिद्वंद्वी दीपेश जोशी को 38 मत मिले जबकि 5 मत निरस्त हुए । कोषाध्यक्ष का पद अभय साह की झोली में आया उन्हें 103 जबकि प्रतिद्वंद्वी आशीष जोशी को 81 मत मिले 11 मत निरस्त हुए ।
सदस्य हेतु आनंद सिंह कनवाल निखिलेश पवार,अर्जुन सिंह बिष्ट,मनोज जोशी,आशीष कुमार,और संजय कुमार पांडे विजयी घोषित किए गए ।
आज सम्पन्न हुए चुनावों में डूंगर देव तिवारी प्रधानाचार्य राइका हवालबाग चुनाव अधिकारी जबकि जीआईसी अलमोड़ा के प्रधानाचार्य नंदन सिंह बिष्ट एवम एआइसी के प्रधानाचार्य विजय रावत बतौर पर्यवेक्षक मौजूद रहे, चुनाव प्रक्रिया में वरिष्ठ रंगकर्मी और अध्यापक मनमोहन चौधरी ब्रजमोहन,प्रकाश खोलिया, दीपक थापा,अशोक कुमार रावत,डॉ मदन सिंह ,ममता धींगा,सरिता साह,पिंकी टम्टा ,राजेन्द्र टाकुली, बीर सिंह शैलेन्द्र मेर सहित ,राजेश आर्या,पंकज मेर,बीरेंद्र सिंह,विक्रम सिंह,रमेश सिंह बिष्ट, जानकी कांडपाल,मनीष नेगी,सहित बाला बाल्मीकि शामिल रहे ।
हिलवार्ता न्यूज डेस्क