उत्तराखण्ड
एयर इंडिया की 68 साल बाद घर वापसी, टाटा संस संवारेंगे एयरलाइंस के मिजाज,खबर पढिये विस्तार से@हिलवार्ता
यात्रीगण कृपया ध्यान दें आपका इंडियन एयर लाइंस में स्वागत है । नही अब आपको यह अलाउंस मेन्ट नही सुनाई देगा क्योकि इंडियन एयर लाइंस अब टाटा की हो गई है ।
जी हां एयर इंडिया की 68 साल बाद घर वापसी, टाटा संस संवारेंगे एयरलाइंस के मिजाज, आज के बाद अब टाटा संस की एयर इंडिया और इसके दूसरे वेंचर एयर इंडिया एक्सप्रेस में 100 प्रतिशत हिस्सेदारी हो गई है । जबकि टाटा की ग्राउंड हैंडलिंग कंपनी एयर इंडिया एस ए टी एस में भी 50 प्रतिशत हिस्सेदारी होगी ।
एयर इंडिया विनिवेश के लिए स्पाइसजेट के मालिक अजय सिंह और टाटा संस ने बोली लगाई थी लंबे असमंजस के बाद विनिवेश मंत्री समूह ने आज टाटा संस को एयर इंडिया की कमान दे दी है । टाटा संस ने 18000 करोड़ रुपये की सर्वाधिक बोली लगाने के बाद 68 साल बाद जमशेद जी टाटा द्वारा स्थापित इस एयरलाइन्स को वापस ले लिया ।
1932 में उद्योगपति जेआरडी टाटा ने एयर इंडिया की स्थापना की थी । उस समय इसे एयरलाइंस नाम से जाना जाता था । जिसका नाम बाद में बदलकर एयर इंडिया किया गया । एयर इंडिया ने अपनी पहली उड़ान 1946 में भरी । अहमदाबाद से कराची और वहां से मुम्बई के लिए पहली उड़ान भरी गई । टाटा संस ने एयर इंडिया को वापस पाकर खुशी जाहिर कर कहा कि हालांकि इसे पटरी पर लाने में काफी मशक्कत करनी होगी लेकिन भरोसा जताया कि जल्द इसे पटरी पर ले आएंगे ।
हिलवार्ता न्यूज डेस्क
