Connect with us

उत्तराखण्ड

Pithoragarh : 2200 किमी दूरी तय करेगी गोलज्यू सन्देश यात्रा,पहले पड़ाव जिला मुख्यालय में हुआ भव्य स्वागत,खबर@हिलवार्ता

पिथौरागढ। विगत दिवस मदकोट से शुरू हुई  श्रीगोलज्यू संदेश यात्रा का पिथौरागढ जिला मुख्यालय पहुंचने पर भव्य स्वागत किया गया। यात्रा के दौरान लोगों में भारी उत्साह देखा गया । सैकड़ों की संख्या में लोगों ने   मदकोट, बरम, जौलजीबी, अस्कोट, ओगला, कनालीछीना, सतगढ , सल्मोड़ा, जाजरदेवल में यात्रा का स्वागत किया गया और अगले पड़ाव तक भागीदारी की ।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून .उत्तराखंड श्रमजीवी पत्रकार यूनियन डॉक्टर्स डे के उपलक्ष्य पर उल्लेखनीय कार्य करने वाले चिकित्सकों को करेगा सम्मानित. चार जुलाई देहरादून में होगा सम्मान समारोह .news @हिल वार्ता

जिला मुख्यालय पिथौरागढ़  पहुचने पर यात्रा का श्रीरामलीला मैदान में भव्य स्वागत किया गया ।  इस दौरान विभिन्न स्कूलों के बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। महिलाओं ने भव्य कलश यात्रा निकाली। रथयात्रा रतवाली गांव भी गई, जहां विधि विधान के साथ गोलज्यू की आराधना की गई।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून .उत्तराखंड श्रमजीवी पत्रकार यूनियन डॉक्टर्स डे के उपलक्ष्य पर उल्लेखनीय कार्य करने वाले चिकित्सकों को करेगा सम्मानित. चार जुलाई देहरादून में होगा सम्मान समारोह .news @हिल वार्ता

आयोजन समिति के अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह माहरा, स्वागत समिति के अध्यक्ष डाक्टर अशोक कुमार पंत, अपनी धरोहर संस्था के अध्यक्ष पूर्व आइजी गणेश मर्तोलिया, सचिव विजय भट्ट, उक्रांद नेता काशी सिंह ऐरी, आयोजन समिति के प्रांतीय सदस्य ललित पंत, विप्लव भट्ट, जगदीश कलौनी, सुन्दर सिंह बोनाल, लक्ष्मी भट्ट, रेखा जोशी, नवीन भट्ट, डाक्टर सीबी जोशी, बबीता मेहता, रेखा रानी, नेहा पांडेय, गीता जोशी, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष बीरेन्द्र बोहरा, गोपाल महर, गिरीश जोशी, समेत बड़ी संख्या में लोगों ने भागीदारी की। स्वागत समारोह का संचालन कैप्टन दीवान सिंह वल्दिया और नानू बिष्ट ने किया।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून .उत्तराखंड श्रमजीवी पत्रकार यूनियन डॉक्टर्स डे के उपलक्ष्य पर उल्लेखनीय कार्य करने वाले चिकित्सकों को करेगा सम्मानित. चार जुलाई देहरादून में होगा सम्मान समारोह .news @हिल वार्ता

हिलवार्ता न्यूज डेस्क 

Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page

Tags