उत्तराखण्ड
उत्तराखंड: Haldwani Rudrapur,Lalkua सहित कुल 5 कुमाऊँ में और Tehri, Doiwala, Kotdwara, सहित 6, गढ़वाल मंडल की सीटों पर फसा पेंच, bjp की पहली लिस्ट में 10 सीटों पर बदले उम्मीदवार रिपोर्ट @हिलवार्ता
भाजपा ने आज 70 विधानसभा सीटों के लिए 59 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है । जिन उम्मीदवारों के टिकट कटे हैं उनमें अलमोड़ा से विधानसभा उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह द्वाराहाट से महेश नेगी और खानपुर से प्रणव चेम्पियन का नाम है जबकि थराली से मुन्नी देवी कर्णप्रयाग से सुरेंद्र सिंह नेगी यमकेश्वर से ऋतु खण्डूड़ी, पौड़ी से मुकेश कोहली, गंगोलीहाट से मीना गंगोला, कपकोट से बलवंत भौर्याल, और काशीपुर से हरभजन सिंह चीमा के टिकट नहीं दिया गया है । पार्टी के अनुसार कुल 10 लोगों के टिकट कटाने की बात कही जा रही है जबकि खानपुर से प्रणव सिंह चेम्पियन की पत्नी और काशीपुर से चीमा के बेटे को टिकट दिया गया है ।
उम्मीदवार घोषित करने में भाजपा कांग्रेस लंबा समय लगा रही है इसके पीछे टिकट को लेकर घमासान माना जा रहा है । पार्टी के अनुसार कैंडिडेट्स के परफॉर्मेंस को देखकर उम्मीदवारी दिए जाने की बात कही गई थी लेकिन आज जारी हुई लिस्ट में दो तिहाई पुराने चेहरों को ही स्थान मिला है अब देखना होगा कि एक दो दिन में दावेदारों का क्या रुख रहता है । इधर जिन सीटों पर ज्यादा मारामारी है वहां घोषणा को आगामी निर्णय तक स्थगित रखा गया है जो निम्नवत हैं ..
जिन 11 सीटों पर पेंच फसा है वह इस प्रकार हैं । 1. केदारनाथ 2. टिहरी 3 डोईवाला 4. झरबेड़ा 5. पिरान कलियर 6.कोटद्वार 7. रानीखेत 8.जागेश्वर 9. लालकुआं 10. हलद्वानी 11. रुद्रपुर शामिल हैं ।
हिलवार्ता न्यूज डेस्क