Connect with us

उत्तराखण्ड

बृद्ध जागेश्वर (Almora) के ग्रामीणों का सड़क की मांग को लेकर उपवास,प्रदर्शन.खबर @हिलवार्ता

अलमोड़ा के दूरस्थ धौलछीना ब्लाक के ग्रामीणों ने जागनाथ संघर्ष समिति के बैनर तले आयोजित उपवास और धरना प्रदर्शन में बड़ी संख्या में लोगों ने हिस्सा लिया । ज्ञात रहे कि ग्रामीण लंबे समय से क्षेत्र की उपेक्षा का आरोप स्थानीय जनप्रतिनिधियों पर लगा रहे हैं । विगत
22 मार्च 2021 को जागनाथ संघर्ष समिति वृद्धजागेश्वर क्षेत्र के सैकड़ों ग्रामीण अपनी मांगों के समर्थन में जिलामुख्यालय में प्रदर्शन कर चुके हैं वावजूद इसके सरकार और प्रशासन चुप्पी साधे है । ग्रामसभा थिकलना, ऐरिखन, नायल ,बोड़ा, थाला,धौलनैली निसनैली, कटुजिया, कोटा, त्रिनैली,के ग्रामीण आज के लोग आज सांकेतिक धरना में शामिल हुए जिन्होंने मांग पत्र के साथ धरना दिया । लोगों ने पोस्टर के माध्यम से सोशल मीडिया कैम्पेन भी चलाया । ग्रामीण मांग कर रहे हैं कि थिकलना से जौलबाज तक रोड़ के निर्माण जल्द किया जाए ।


क्षेत्र पंचायत सदस्य प्रतिनिधि व सामाजिक कार्यकर्ता हरीश भट्ट ने कहा कि 30 से 35 किलोमीटर का यह क्षेत्र उपेक्षित है सड़क न होने की वजह सैकड़ों लोग परेशान हैं किसान अपनी उपज को बेच नहीं पाते हैं जिससे इस क्षेत्र की उपज बर्बाद हो रही है । क्षेत्र में चिकित्सा शिक्षा की स्थिति जर्जर है । उसे दुरुस्त किया जाए साथ ही ग्रामीणों की मांग है कि
जौलाबाज से थिकलना सड़क को दुरस्त किया जाए जर्जर हालत में सड़क किसी बड़ी दुर्घटना को न्योता दे रही है । सड़क का डामरीकरण किया जाए ।.जामड़ी -कटुजिया से चरचालिखान तक मोटरमार्ग निर्माण कि घोषणा की जाए .पनुवानौला चौराहे से धार्मिक नगरी वृद्धजागेश्वर तक तत्काल डामरीकरण कराया जाए। क्षेत्र में मूलभूत आवश्यकताओं की आपूर्ति हो । बैंक ,पोस्ट आफिस खोला जाए ।

अपने गृह क्षेत्र में प्रदर्शन करते ग्रामीण ।

मुख्यमंत्री को प्रेषित ज्ञापन में ग्रामीणों ने कहा है कि जल्द समस्याओं का निराकरण नही होने पर ग्रामीण अनिश्चित कालीन धरना प्रर्दशन करेंगे ।
प्रदर्शन में युवा नेता गोपाल भट्ट ने चेतावनी दी है कि समस्याओं का निराकरण न होने पर ग्रामीण विधानसभा चुनावों का बहिष्कार कर सकते हैं लिहाजा माननीय जनप्रतिनिधियों और सरकार को गांववासियों की दिक्कत समझनी चाहिए । समिति द्वारा आहूत प्रदर्शन में ग्रामसभा धौलानेली से गोकुल वाणी थाला से प्रतिनिधि गोपाल राम
थाला बोड़ा से गोपाल राम, मनोज कुमार, रविंद्र कुमार ,संदीप कुमार ,संतोष कुमार, बसंत लाल ,बंसी लाल, जगदीश प्रसाद ,शरद कुमार जय प्रकाश मोहन चंद्र भट्ट देवेंद्र टम्टा नीरज कुमार नरेश कुमार संजय कुमार नरेंद्र लाल देवेंद्र टम्टा आदि शामिल हुए ।
जबकि धौलनेली से गोकुल वाणी हिमाशु वाणी नीमा वाणी विक्की वाणी उमेद सिंह लाल सिंह नंदन सिंह बालम सिंह भावना वाणी पंकज जोशी नीमा देवी कमला देवी पूजा देवी कमल वाणी दान सिंह ने अपने अपने आवासों पर सांकेतिक धरना में शामिल हुए । ग्रामीणों का कहना है कि उनकी मांगों पर यथोचिय निर्णय अविलंब होना चाहिए ।

हिलवार्ता न्यूज डेस्क

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page

Tags