उत्तराखण्ड
देहरादून .उत्तराखंड श्रमजीवी पत्रकार यूनियन डॉक्टर्स डे के उपलक्ष्य पर उल्लेखनीय कार्य करने वाले चिकित्सकों को करेगा सम्मानित. चार जुलाई देहरादून में होगा सम्मान समारोह .news @हिल वार्ता
उत्तराखंड श्रमजीवी पत्रकार यूनियन प्रदेश में चिकित्सा क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान दे रहे चिकित्सकों को सम्मानित करेगा । आगामी 4 जुलाई को अस्थाई राजधानी देहरादून में यह सम्मान दिया जाएगा ।
उत्तराखंड श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के अध्यक्ष अरुण शर्मा ने आज डॉक्टर्स डे पर घोषणा करते हुए कहा है कि समाज की बेहतरी के लिए डाक्टर महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं । तमाम अभाव और खतरे मोल लेकर वह मरीजों के लिए सदैव खड़े रहते हैं इसलिए उन्हें समाज द्वारा सम्मानित किया जाना आवश्यक है ।
यूनियन के महासचिव प्रयाग पांडे ने कहा कि जिस तरह एक श्रमजीवी पत्रकार समाज की बेहतरी के लिए सामाजिक चिंतन/चेतना जागृति का कार्य करता है । उसी तरह डाक्टर एक स्वस्थ्य समाज निर्माण में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका अदा करते हैं । उन्हें उनके काम के लिए सार्वजनिक सम्मान मिलना चाहिए। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम चार जुलाई को अपराह्न आयोजित होना है जिसमें प्रदेश भर के श्रमजीवी पत्रकार एवं यूनियन के पदाधिकारी शामिल रहेंगे ।
हिल वार्ता न्यूज डेस्क
की रिपोर्ट
