उत्तराखण्ड
Good News : डायट बागेश्वर में उत्तराखंड संस्कृति विभाग के तत्वावधान में डीएलएड छात्रों को लोक वाद्य यंत्रों हुड़का- बांसुरी के गुर सिखाए,खबर @हिलवार्ता
संस्कृति विभाग उत्तराखंड के तत्वावधान में आयोजित लोकवाद्य यंत्र की कार्यशाला के द्वितीय दिवस के अवसर पर प्रशिक्षु डीएलएड छात्रों को बांसुरी के बारे में प्रशिक्षण प्रदान किया गया।
ईजा सोसाइटी के अध्यक्ष एवं मुख्य संदर्भदाता मोहन चंद्र जोशी ने बताया कि, संस्कृति विभाग उत्तराखंड सरकार के तत्वावधान में डाइट बागेश्वर में तीन दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है, जिसका उद्देश्य भावी पीढ़ी एवं शिक्षकों को उत्तराखंड के लोक वाद्य यंत्रों की समझ विकसित हो सके ।
कार्यशाला का उद्देश्य प्रशिक्षणार्थियों हुड़का और बाँसुरी के उत्पत्ति बनावट इतिहास लोक संगीत में उपयोगिता निर्माण तौर तरीके डोरी नाली आकार आवाज के बारे में सहज एवं सरल तरीके से लोक वाद्य यंत्रों का प्रशिक्षण प्रदान करना है ।
कार्यशाला के द्वितीय दिवस के अवसर पर मोहन चंद्र जोशी के द्वारा बांसुरी की उत्पत्ति, इतिहास, निर्माण, लोक संगीत में बांसुरी का महत्व एवं उपयोगिता को प्रमुखता से बताया।
बांसुरी की कर्णप्रिय धुन से कार्यशाला का माहौल संगीतमय हो गया। मोहन जोशी के द्वारा हिंदी, पहाड़ी गीतों के साथ साथ भजन की भी प्रस्तुति दी, कार्यशाला में उपस्थित सभी शिक्षकों एवं प्रशिक्षु छात्रों ने बांसुरी का खबू लुत्फ उठाया ।
आयोजित कार्यक्रम में डाइट प्राचार्य शैलेंद्र धपोला ,हरीश चंद्र उपाध्याय,रिचा जोशी,मोहित जोशी रवि कुमार जोशी,प्रेम सिंह मेवाड़ी, कैलास चन्दोला,संजय गुरुरानी आदि उपस्थित रहे।
हिलवार्ता न्यूज डेस्क