उत्तराखण्ड
Almora : बैठकी होली और रामलीला को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने वाले साधक,प्रसिद्ध रंगकर्मी शिवचरण पांडे नहीं रहे ख़बर @हिलवार्ता
अलमोड़ा : सांस्कृतिक नगरी अलमोड़ा में लगभग पांच दशक से ज्यादा समय से संस्कृति की अलख जगा रहे प्रसिद्ध गायक शिवचरण पांडे ने आज होली के सीजन में ही दुनियां को अलविदा कह दिया ।
शिवचरण पांडे रंगकर्म के क्षेत्र में ऐसा नाम जिन्होंने अपना पूरा जीवन कला को समर्पित कर दिया । प्रसिद्ध लक्ष्मीभण्डार हुक्का क्लब उनकी कार्यस्थली के रूप में जाना जाता है । कुमाउँनी रामलीला और होली का आयोजन उनकी अगुवाई के बिना शायद ही हुआ हो ।
File photo shiv charan pande
प्रसिद्ध होल्यार रागों के मर्मज्ञ शिवचरण पांडे शहर की होली रामलीलाओं के मंचन के प्रमुख कलाकारों में एक थे । उन्होंने अपना पूरा जीवन कला को समर्पित कर दिया । दिवंगत पांडे 86 वर्ष की उम्र तक कला और संस्कृति के ध्वज वाहक बने रहे । कुमाउँनी बैठकी होली और कुमायूँ की रामलीला को उन्होंने अंतरराष्ट्रीय पहचान दिलाई ।
प्रसिद्ध लक्ष्मी भंडार हुक्का क्लब के वह संस्थापक रहे और जीवन पर्यंत कला साधक रहे । उन्होंने सांस्कृतिक पत्रिका पुरवासी का लंबे समय तक संपादन भी किया ।
शहर सहित देश भर के उनके चाहने वालों ने उनके निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है । हिलवार्ता की तरफ से महान विभूति को अश्रुपूरित श्रद्धांजलि ।
हिलवार्ता न्यूज