अंतरराष्ट्रीय
Big Breaking: फ्रांसीसी राष्ट्रपति की अपील पर यूक्रेन में फसे लोगों को बाहर निकालने के लिए सीजफायर का एलान किया रूस ने.पूरी खबर @हिलवार्ता
अभी अभी बड़ी राहत की खबर आ रही है । रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध के बीच रूस ने 12 दिन बाद कुछ समय के लिए सीजफायर का एलान कर दिया है । सीजफायर की घोषणा के बाद अभी भी यूक्रेन में फंसे हजारों भारतीयों के लिए भी राहत की खबर है । वह जल्द बाहर आ सकेंगे ।
रूस से यह कहकर सीजफायर की घोषणा की है कि यूक्रेन से लोगों की सुरक्षित वापसी हो सके । खबरों के अनुसार अभी रूस ने यूक्रेन के बड़े शहरों कीव,सूमी, मारियापोल,और खारकीव में यह सीजफायर लागू किया है ।
बताया जा रहा है कि फ्रांस के राष्ट्रपति Emmanual marcon की अपील के बाद यह निर्णय लिया है । स्थानीय संवाद एजेंसी स्पुतनिक के हवाले से बताया गया है कि सीजफायर 12.30 बजे शुरू होगा ।
इस दौरान युद्ध मे फसे लोगों को एक ह्यूमन कॉरिडोर के जरिये बाहर निकलने की कोशिशें होंगी ।
हिलवार्ता न्यूज डेस्क