उत्तराखण्ड
तराई भाभर की सिचाई व्यवस्था चौपट,हल्दूचौड़ नैनीताल के ग्रामीण लघुसिचाई विभाग से नाराज, ज्ञापन में आंदोलन की चेतावनी दी,आइये पूरा पढ़िये@हिलवार्ता
हल्दूचौड़ के ग्रामीण आज लघुसिचाई के अधिशासी अभियंता से मिलकर रुके हुए काम पूरा कराने को ज्ञापन दिया ग्रामीणों ने कहा कि गांव की गूल नहरें जीर्ण शीर्ण हो रही हैं जिनका ठीक किया जाना आवश्यक है ग्राम प्रधान बी.ड़ी.खोलिया के नेतृत्व में ग्रामीणों का एक शिष्टमंडल ने अधिशासी अभियंता से मुलाकात की.
ग्रामीणों द्वारा लंबे समय से ग्राम सभा के तीनो राजस्व गांव दीना ,जयराम, परमा, नवनिर्माण व जीण- क्षीण नहर जिसकी लंबाई लगभग 15 किलोमीटर है के संबंध में अवगत कराया कि अगर नहर को सीघ्र ठीक नहीं कराया गया तो आने धान की फसल बोने में समस्या खड़ी हो जाएगी प्रधान ने अवगत कराया कि छोर के 2 दर्जन परिवारों तक पानी पहुच ही नही सकता है उन्होंने कहा कि विभाग को अनेकों बार समस्या से अवगत करा दिए गए हैं व्यक्तिगत रूप से मौका मुआयना किया है विभाग द्वारा किसानों किसानों की अनदेखी की जा रही है जो चिंतनीय बात है प्रधान ने चेताया कि आज किसानों की शीघ्र समस्या का समाधान के लिए आज विधिवत विभाग को ज्ञापन दिया गया है अगर समय रहते विभाग नहीं जागा तो ग्रामीण आंदोलन करने से पीछे नहीं हटेंगे ज्ञापन देने वालो में बीडी खोलिया प्रकाश पांडे सहित कई लोग मौजूद थे.
हिलवार्ता न्यूज डेस्क
@ hillvarta.com