उत्तराखण्ड
अलमोड़ा जिले के धौलादेवी लमगड़ा विकासखंड में ग्राम्या के कार्यों की जांच की मांग,उपजिलाधिकारी भनोली को ज्ञापन,पूरा पढ़िए
अलमोड़ा जिले के धौलादेवी और लमगड़ा विकासखंड में ग्राम्या के द्वारा कराए जा रहे कार्यों की जांच की मांग होने लगी है, ग्रामीणों ने ग्राम्या द्वारा कराए जा रहे गऊशाला,पॉलीहाउस,सिचाई टैंक,बर्मी कामोस्ट, पोल्ट्रीहाउस,शेड निर्माण मानकों के विपरीत घटिया निर्माण कराए जाने की शिकायत की है ग्रामीणों का कहना है कि ग्राम्या के कार्यों में गड़बड़ी हुई है जिसकी उच्च स्तरीय जांच आवश्यक है.
आज जागेश्वर तथा सांगड के ग्रामीणों ने ग्राम्या के अन्तर्गत कराए जा रहे कार्यों का उच्च स्तरीय टीम से जांच कराने की मांग की है उपजिलाधिकारी भनोली (अलमोड़ा) सुश्री मोनिका को इस आशय का ज्ञापन देते हुए कहा कि जांच ग्रामीणों की उपस्थिति में कराई जाए ग्रामीणों ने दो हप्ते के अंदर जांच करने का अनुरोध करते हुए कहा है कि मांगों की अनदेखी होने पर उपजिलाधिकारी कार्यालय में ग्रामीण धरना देंगे.ज्ञापन देने वाले ग्रामीणों में श्री रवि भट्ट,गोविंद प्रसाद, ,विक्रमसिंह हिमांशु भट्ट, रतन सिंह, सूरज प्रसाद,दिवाकर सहित कई ग्रामीण उपस्थित रहे.
हिलवार्ता न्यूज डेस्क
@hillvarta.com