Connect with us

उत्तराखण्ड

अल्मोड़ा में उत्तराखंड केबिनेट बैठक कल,सर्वदलीय संघर्ष समिति ने प्राधिकरण के खिलाफ उपवास की घोषणा की.पूरा समाचार पढ़िए@हिलवार्ता


अल्मोड़ा :केबिनेट की बैठक का सर्वदलीय संघर्ष समिति ने विरोध करने का निर्णय लिया है,आज समिति ने १२ बजे से २बजे तक प्राधिकरण को समाप्त किए जाने के संदर्भ में धरना दिया,समिति संयोजक नगर पालिका अध्यक्ष ने कहा कि दो वर्ष बिना जनता, जनप्रतिनिधियों की राय सरकार ने आम आदमी को परेशान करने वाला तुगलकी फरमान जारी कर प्राधिकरण थोप दिया है जिसको सरकार जनहित में अवलंब निरस्त करे.समिति ने आज फैसला किया कि कल प्रस्तावित केबिनेट के विरोध में जनता समिति के साथ सुबह बारह बजे से तीन बजे तक गांधी पार्क में उपवास रखेगी।
संयोजक प्रकाश जोशी ने बताया कि उपवास में बागेश्वर एवम् पिथौरागढ़ के विकास विरोधी समितियां भी शामिल होंगी.आज धरने पर पालिकाध्यक्ष प्रकाश जोशी,बार अध्यक्ष महेश परिहार,लक्ष्मण सिंह ऐठानी,प्रताप सत्याल,आनंद सिंह एरी,आनंद सिंह बगडवाल,राजीव कर्नाटक,दीपांशु पांडे,चंद्रमणि भट्ट,लीला खोलिया,राजू गिरी,आनंदी वर्मा, हेम तिवारी,विनोद तिवारी,दया कृष्ण कांडपाल,हर्ष कनवाल, मो शबीर,महेश लाल वर्मा सहित दर्जनों लोग शामिल रहे।
उपपा ने भी कल गांधी पार्क में प्राधिकरण के विरोध और राज्य की अवधारणा के से हो रहे खिलवाड़,गैरसैण स्थाई राजधानी की घोषणा करने ,समेत राज्य की जन समस्याओं को लेकर धरना देने की बात की है. उपपा के महासचिव प्रभात ध्यानी ने बताया कि धरना में राज्य के संघर्षशील साथी सिरकत कर रहे हैं।
Hillvarta news
@http://hillvarta.com

Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page

Tags