उत्तराखण्ड
उत्तराखंड: सरकारी अस्पतालों में फीस वृद्धि वापस, भारी जनदबाव के चलते बैक फुट पर आई सरकार.पूरा समाचार पढ़िए@हिलवार्ता
प्रदेश सरकार ने सरकारी अस्पतालों में बढ़ाई गई फीस वापस लेने की घोषणा की है चिकित्सा स्वास्थ्य परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी शासनादेश में 17 सितम्बर को बढ़ाई गई फीस वापस करने की का पत्र जारी किया है.
आदेश में उत्तराखंड के सभी मुख्य चिकित्सा अधिकारियों, चिकित्सा अधीक्षकों को निर्देशित कर नए आदेश का अनुपालन करने को कहा गया है साथ ही स्पष्ट किया गया है कि आदेश के बाद अब 17 सितम्बर पूर्व निर्धारित दरों पर ही सरकारी अस्पताल इलाज करेंगे .
दरसल प्रदेश में सरकारी अस्पतालों में 17 सितम्बर को बेतहासा फीस बढ़ाने को लेकर सरकार की सोशल माध्यमो सहित सड़क पर विरोध झेलना पड़ा. सरकार द्वारा तय नए रेट निजी अस्पतालों के बराबर हो गए थे जिसकी खिलाफत लगातार जारी थी आज राज्य सरकार द्वारा प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं में शुल्क वृद्धि की दर को प्रदेश भर में भारी विरोध के बाद वापस ले लिया गया है.
हिलवार्ता न्यूज डेस्क
@ http://hillvarta.com