उत्तराखण्ड
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री ने किया ब्रिज का उदघाट्न, बीआरओ ने समय से पहले तैयार कर लिया पुल,आइये जानते हैं कौन सी जगह हुआ,पूरी खबर पढ़िए @हिलवार्ता
मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने शुक्रवार को नौली, कर्णप्रयाग में सिमली-ग्वालदम रोड़ पर बीआरओ द्वारा 4.36 करोड़ की लागत से निर्मित 45 मीटर लम्बे मलोट ब्रिज का लोकार्पण किया। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने सिमली बाजार से ग्रांम सिमली गांव तथा देवल से सिदोली गांव मोटर मार्ग निर्माण, गैरसैण ब्लाक के हाईस्कूल गोगना के दो कक्षा कक्षों का निर्माण, जून माह में गैरसैंण के लामबगड़ में आई बाढ़ से ग्राम लामबगड की बाढ़ सुरक्षा, नौली देवथापली रतूडा अनुसूचित बस्ती तक मोटर मार्ग तथा उज्जवलपु-सैंज धारकोट घण्डियाल मोटर मार्ग निर्माण की घोषणा भी की। उन्होंने कहा कि ब्रिज निर्माण से क्षेत्रवासियों के साथ-साथ कुमाऊ क्षेत्र के लोगों को भी इसका लाभ मिलेगा.
इस अवसर पर बीआरओ के एडीजी अनिल कुमार ने कहा कि नौली कर्णप्रयाग में मनोट ब्रिज पुल का निर्माण निर्धारित अवधि से पहले ही पूरा किया गया है, इसका निर्माण 2020 में पूरा होना था जबकि इसे मई 2019 में ही पूर्ण किया गया है।
इस अवसर पर विधायक थराली श्रीमती मुन्नी देवी शाह, बीकेटीसी के अध्यक्ष श्री मोहन प्रसाद थपलियाल, जिलाधिकारी श्रीमती स्वाति एस भदौरिया, पुलिस अधीक्षक श्री यशवंत सिंह चैहान, मुख्य विकास अधिकारी श्री हंसादत्त पाण्डे, बीआरओ के मुख्य अभियन्ता श्री एएस राठौर, 21 बीअरीटीएफ के कर्नल श्री एसएस मक्कड सहित स्थनीय जनप्रतिनिधि सहित स्थानीय लोगों ने शिरकत की.
हिलवार्ता न्यूज डेस्क
@hillvarta. com