उत्तराखण्ड
Uttrakhand Board Result 2022: उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा परिणाम घोषित हुआ, मुकुल 10th दिब्या 12th की टॉपर बनी,खबर@हिलवार्ता
देहरादून / रामनगर : आज कक्षा 10 और कक्षा 12 की बोर्ड परीक्षा परिणाम जारी कर दिया है । उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद की सचिव डॉ नीता तिवारी ने आज शाम राज्य की बोर्ड परीक्षा परिणाम घोषित करते हुए बताया कि इस बार कुल 2,42949 students परीक्षा में बैठे । highschool में जहां एक लाख उनतीस हजार सात सौ पिच्यासी परीक्षार्थी सम्मिलित हुए वहीं intermediate की परीक्षा में कुल छात्रों की संख्या एक लाख तेरह हजार एक सौ चौसठ थी ।
हाईस्कूल में जहां 77. 74 प्रतिशत परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए हैं वहीं
ईटरमीडिएट में कुल 85.38 % विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए है ।
इस बार हाईस्कूल में टिहरी गढ़वाल जिले के मुकुल सिलस्वान ने 99.0 प्रतिशत अंकों के साथ पहला स्थान प्राप्त किया है जबकि इंटरमीडिएट परीक्षा में हरिद्वार जिले की दिव्या राजपूत ने 97.0 प्रतिशत अंकों के साथ पहला स्थान पाने में कामयाब रही है ।
ज्ञात रहे कि वर्ष 2022 में उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा में 10सवीं और 12हवीं की परीक्षा में कुल 2,42,955 परीक्षार्थियों ने फार्म भरा था जिसमे हाईस्कूल में कुल 1,29785 जबकि इंटरमीडिएट के कुल 1,13164 छात्र छात्राओं ने परीक्षा दी है । ज्ञात रहे कि इस वर्ष हाईस्कूल इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षा 28 मार्च से 19 अप्रैल तक आयोजित की गई थी ।
उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा परिणाम की अधिक जानकारी उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद की आधिकारिक वेब साइट https://uaresults.nic.in/ http://ubse.uk.gov.in पर देखी जा सकती है ।
हिलवार्ता न्यूज डेस्क