उत्तराखण्ड
उत्तराँचल पर्वतीय कर्मचारी शिक्षक संगठन के पीएस पवार प्रांतीय अध्यक्ष नवेन्दु मठपाल कुमायूँ मंडल अध्यक्ष बने,पूरा समाचार पढ़े@हिलवार्ता
उत्तराचंल पर्वतीय कर्मचारी शिक्षक संगठन का आज देहरादून में प्रांतीय अधिवेशन हुआ, ऑफिसर्स क्लब यमुना कालोनी में सम्पन्न अधिवेशन में मुख्य अतिथि केबिन मंत्री श्री सुबोध उनियाल रहे.संगठन द्वरा सौंपे गए ज्ञापन पर मंत्री ने संगठन को आश्वस्त किया कि मुख्यमंत्री से संगठन के पदाधिकारियों की वार्ता कराई जाएगी.
अधिवेशन के दूसरे सत्र में संगठन के प्रांतीय कार्यकरिणी एवम दोनों मण्डल कार्यकरिनियों के चुनाव भी समोहन हुए,जिसमें पी एस पवार प्रांतीय अध्यक्ष,आर एस ऐरी वरिष्ठ उपाध्यक्ष,पंचम बिष्ट प्रांतीय महामंत्री चुने गए,नवेन्दु मठपाल कुमाऊं मंडल अध्यक्ष एवम रमेश जोशी मंत्री चुने गए। नवनिर्वाचित कार्यकारिणी ने मनोहर कुमार मिश्रा को संरक्षक एवम संजय वत्स को कार्यकारी महामन्त्री मनोनीत किया।ज्ञातव्य रहे कि इस संगठन के बैनर तले राज्य आंदोलन के दौर में कर्मचारी शिक्षकों ने 94 दिन की हड़ताल की थी.
हिलवार्ता से बातचीत में कुमायूँ मंडल अध्यक्ष नवेन्दु मठपाल ने कहा है कि संगठन पूर्व की भांति कर्मचारी शिक्षक की समस्याओं पर काम करेगा और संगठन को और मजबूत किया जाएगा.
हिलवार्ता न्यूज डेस्क
@hillvarta. com