Connect with us

उत्तराखण्ड

Special News : 27 किमी पैदल चली चिकित्सकों की टोली, नौ हजार फीट ऊंचाई पर लगाया स्वास्थ्य शिविर, 147 लोगों का हुआ स्वास्थ्य परीक्षण,पूरी खबर @हिलवार्ता

उत्तराखंड : समुद्र तल से नौ हजार फुट की ऊंचाई पर स्थित पिथौरागढ़ जिले की मुनस्यारी तहसील के अंतिम गांव नामिक स्थानीय जनप्रतिनिधियों और जिला प्रशासन की मदद से स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया जिसमें 147 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया ।
ज्ञात रहे कि नामिक मुनस्यारी तहसील की अत्यधिक ऊँचाई पर बसा अंतिम गांव है जहां पहुचने के लिए बला से 27 किमी पैदल यात्रा कर ही पहुचा जा सकता है । जिला पंचायत सदस्य जगत मर्तोलिया ने बताया कि दुर्गम क्षेत्र की जनता स्वास्थ्य सुविधा से वंचित रही है लिहाजा जिलाधिकारी पिथौरागढ़ आशीष चौहान और मुख्यचिकित्सा अधिकारी डॉ एच एस ह्यांकी के संयुक्त प्रयासों से स्वास्थ्य विभाग की टीम ने गांव पहुचकर लोगों के स्वास्थ्य की जांच की और आवश्यक दवाइयों का वितरण किया ।

शिविर में कुल 147 लोगों के स्वास्थ्य का परीक्षण किया गया । जगत मर्तोलिया ने कहा कि दुर्गम क्षेत्र में किसी तरह की स्वास्थ्य सुविधा नही है एकमात्र पीएचसी में दर्द बुखार तक कि दवाइयों का टोटा बना रहता है । ऐसी परिस्थिति में मर्तोलिया ने मांग की है कि क्षेत्र में कैम्प लगाए जाने चाहिए । जिसके लिए वह स्वयं पहल करेंगे ।

नामिक में आयोजित इस स्वास्थ्य शिविर में महिला चिकित्साधिकारी डॉ प्रणिता टोलिया, चिकित्सा अधिकारी डॉ विवेक कुमार,ने लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया, इस अवसर पर फार्मासिस्ट नवीन चन्द्र आर्या, एएनएम कमला शर्मा,सीएचओ तारा गर्ब्यांल, अभिषेक शर्मा ने टीम का सहयोग किया । यहां मरीजों को दवा वितरण के साथ गंभीर रूप से बीमार मरीजों को बाहर इलाज करने की सलाह दी गई।

इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य जगत मर्तोलिया, ग्राम प्रधान तुलसी जैम्याल, भारतीय स्टेट बैंक के सेवानिवृत्त वरिष्ठ प्रबंधक बहादुर सिंह धर्मसक्तू, राउमावि नामिक के प्रधानाचार्य भगवान सिंह जैम्याल, सहायक अध्यापक जितेन्द्र सिंह सामंत उपस्थित रहे ।

हिलवार्ता न्यूज डेस्क 

Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page

Tags