Connect with us

उत्तराखण्ड

Holi 2022 : आज अपराह्न रंग पड़ने के साथ ही होली का चौथा चरण शुरू,घर घर होगी बैठकी और खड़ी होली अगले पांच दिन,पढिये खबर @हिलवार्ता

Holi 2022 : कुमाऊँ में आज दोपहर रंग पड़ने के साथ ही होली का चौथा चरण शुरू हो गया है । कुमाऊँ अंचल में कई जगह चीर बांधने की परम्परा भी है । आज ही चीर बंधन भी शुरू हो गया । कुमाऊँ ने बैठकी होली के साथ खड़ी होली का विशेष स्थान है । पर्वतीय क्षेत्रों में ढोल झाझन ढपली मजीरा होली के विशेष वाद्य यंत्र हैं जिनकी थाप पर अगले पांच दिन यानी होली के समापन तक मंदिरों और लोगों के घरों में होली गायन आज से शुरू हो गया है ।

रंग पड़ने के साथ ही लगभग हर घर मे दोपहर या सायं सुविधानुसार होली की बैठकें शुरू हो जाती है ।

एक दिन में तीन या चार घरों में जाकर होली गायन होता है राग फॉग ठिठोली स्वांग की बहुरंगी कुमाउँनी होली की शुरुवात यूं तो पौष के प्रथम रविवार से शुरू हुई दूसरा चरण बसंत के आगमन जबकि तीसरा शिवरात्रि से शुरू हुआ । इन तीन चरणों मे शाष्त्रीय बैठकी होली का मंचन होता है ।

 

चौथे चरण आज से शुरू हो रही होली में अबीर गुलाल और रंगों के साथ मिश्रित होली में हर उम्र के लोग खूब रंग जमाते हैं । मैदानी क्षेत्रों में अपने गांव मुहल्लों में महिलाओं की टोलियां घरों में एकत्र होने लगी हैं । समयाभाव के चलते एक हप्ते पूर्व ही कई घरों में महिला होली आयोजन जारी है ।

हिलवार्ता न्यूज डेस्क

Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page

Tags