उत्तराखण्ड
Haldwani : प्रसिद्ध लोक साहित्यकार स्व मथुरा दत्त मठपाल स्मृति दो दिवसीय कार्यशाला 29-30 जून एमबीपीजी में,100 कुमाउँनी कवियों के कविता संग्रह का होगा विमोचन, खबर@हिलवार्ता
सुप्रसिद्ध कुमाउनी कवि साहित्यकार मथुरादत्त मठपाल की 81वीं जयंती के अवसर पर हलद्वानी स्थित स्थानीय एम बी महाविद्यालय में कल( 29 जून 2022) और 30 जून 2022 दो दिवसीय कार्यक्रम की शुरुवात होगी । जिसमें कुमाउनी भाषाविदों सहित कवि साहित्यकार प्रतिभाग कर रहे हैं । स्वर्गीय मथुरा दत्त मठपाल प्रतिष्ठित साहित्य अकादमी पुरस्कार से नवाजे जा चुके हैं ।
कार्यक्रम एमबीपीजी हिंदी विभाग के सहयोग से हो रहा है आयोजन सहयोगी दुधबोली पत्रिका है पत्रिका से जुड़े नवेंदु मठपाल जोकि स्व मथुरा दत्त मठपाल के सुपुत्र हैं ,ने बताया कि कार्यक्रम ने पहले दिन 100 कुमाउनी कवियों के कविता संग्रह का विमोचन होगा एवम साथ ही उत्तराखंडी भाषाओं का कवि सम्मेलन भी आयोजित किया गया है । इसी दिवस बासंती काव्य समारोह भी होना है ।
जबकि दूसरे दिन वरिष्ठ लोकसाहित्यकार डॉ प्रयाग जोशी कुमाउनी साहित्य एवम संस्कृति पर अपने विचार साझा करेंगे । मठपाल ने बताया कि साहित्य के लिए डॉ जोशी का सम्मान समारोह भी किया जाना है ।
ज्ञात रहे कि स्व मथुरा दत्त मठपाल प्रतिष्ठित साहित्य अकादमी पुरस्कार सहित सुमित्रानंदन पंत पुरस्कार,कुमाउनी साहित्य सेवी, उत्तराखंड भाषा सम्मान,गोविंद चातक सम्मान,सेलवानी एवम हिमवंत सम्मान,शेरसिंह बिष्ट अनपढ़ कुमाउनी कविता सम्मान सहित चंद्रकुंवर बर्थवाल साहित्य सेवा सम्मान प्राप्त कर चुके साहित्य कार रहे हैं ।
हिलवार्ता न्यूज डेस्क