उत्तराखण्ड
रामगढ़ नैनीताल की 31 महिला समूहों को स्वरोजगार के लिए प्रेरित,प्रशिक्षित किया बी.एस.एस.ने आइये पूरा पढ़िए @हिलवार्ता न्यूज
•बैंक आफ बड़ौदा द्वारा संचालित बड़ौदा स्वरोजगार संस्थान हल्द्वानी में नैनीताल जिले के रामगढ़ ब्लॉक के सतखोल छेत्र की 31 स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं को स्वरोजगार में सहायक ड्राई फ्रूट पैकेजिंग का प्रशिक्षण दिया गया.
यह कार्यशाला एनआरएलएम द्वारा आयोजित की गई जिसमें आठ दिवसीय प्रशिक्षण प्रतिभागियों ने प्राप्त किया आज 18 मई 2019, कार्यशाला के समापन अवसर पर लीड डिस्ट्रिक्ट मैनेजर श्री एमएस जंगपांगी, ब्लॉक मिशन मैनेजर श्री सुभाष लोहनी ने प्रतिभागी प्रशिक्षणार्थियों को सर्टिफिकेट प्रदान किये.
संस्थान के निदेशक जेपीएस राणा ने बताया उक्त प्रशिक्षण पश्चात दो वर्ष तक प्रतिभागी आय सृजन तक संस्थान से मार्गदर्शन लेते रहेंगे,श्री राणा ने कहा फलपट्टी छेत्र होने के नाते जाम, जैली,फ़्रूट पैकेजिंग की इस छेत्र में अधिक संभावनाएं हैं अतः संस्थान द्वारा प्रशिक्षित महिलाओं में आत्मविश्वास जाग्रत हुआ है .
हिलवार्ता न्यूज डेस्क
@ hillvarta.com