उत्तराखण्ड
बड़ी खबर: तीर्थ पुरोहितों की मांग पूरी, देवस्थानम बोर्ड होगा भंग,खबर विस्तार से @हिलवार्ता
बड़ी खबर : आखिरकार सरकार को देवस्थानम बोर्ड भंग करने की घोषणा की है जिसके लिए आवश्यक कार्यवाही शीतकालीन सत्र में की जाएगी । इस आशय की घोषणा सूबे के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज की है ।
देवस्थानम बोर्ड बनने के बाद से ही तीर्थ पुरोहित इसकी खिलाफत कर र्शे थे । पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत सरकार में बने देवस्थानम बोर्ड को लेकर तीर्थ पुरोहित आंदोलनरत थे । तीर्थ पुरोहितों ने अभी हाल ही प्रधानमंत्री के केदारनाथ यात्रा का विरोध करने की घोषणा के बाद किसी तरह उन्हें मनाया गया था कि उनकी बात का सम्मान जनक हल निकाला जाएगा ।
ज्ञात रहे कि पूर्व राज्यसभा सदस्य मनोहर कांत ध्यानी की अध्यक्षता में एक कमेटी का गठन भी किया गया था । जिसकी रिपोर्ट मिलने के बाद बताया जा रहा है कि सरकार ने अपने निर्णय को वापस लेने की घोषणा की है ।
हिलवार्ता न्यूज डेस्क