उत्तराखण्ड
भारत सिंह रावत राजकीय महाविद्यालय रिखणीखाल में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा आयोजित हुई भाषण प्रतियोगिता,खबर@हिलवार्ता
भारत सिंह रावत राजकीय महाविद्यालय रिखणी खाल पौड़ी गढ़वाल में मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के तहत महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । आयोजन में महाविद्यालय के प्राचार्य अध्यापकों छात्र छात्राओं सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे ।
महाविद्यालय में मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के तहत आयोजित भाषण प्रतियोगिता में बीएससी तृतीय वर्ष के छात्र नीरज इसी कक्षा की छात्रा मीनाक्षी खुशी एवं बी ए प्रथम वर्ष की छात्रा नीलम ने प्रतिभाग किया ।
कार्यक्रम का शुभारम्भ प्राचार्य प्रो मनोज उप्रेती एवम अतिथियो द्वारा किया गया । इस अवसर पर प्राचार्य प्रो उप्रेती ने उपस्थित समूह को संबोधित किया और कहा कि लोगों के भीतर समाज के लिए कुछ करने की भावना होना आवश्यक है इसके साथ साथ देश प्रेम की भावना जरूरी है समाज और देश के लिए समर्पण से ही राष्ट्र प्रगति करता है । उन्होंने कहा कि देश के लिए किए गए बलिदान को याद रखा जाना चाहिए ।
कार्यक्रम में शहीद सुरेंद्र सिंह और शहीद ग्राम बल्ली,और शहीद हरेंद्र सिंह ग्राम पीपलसारी के परिजनों ने प्रतिभाग किया जिन्हें प्राचार्य द्वारा शाल भेंट किया गया ।
कार्यक्रम में डॉ अनूप सिंह डॉ बिपिन पवार डॉ महेश चंद्र डॉ सुनील डॉ बिपिन तिवारी डॉ मनोज नौटियाल सहित प्रशांत श्रीमती लक्ष्मी देवी सहित शिक्षणेत्तर कर्मचारी,छात्र छात्राएं उपस्थित रहे । कार्यक्रम का संचालन महाविद्यालय की एनएसएस कॉर्डिनेटर डॉ भारती द्वारा किया गया ।
हिलवार्ता न्यूज