Connect with us

वीडियो

छोलिया नृत्य का उत्कृष्ट फिल्मांकन किया है, पॉपकॉर्न ट्रिप" ने आइये देखते हैं,@हिलवार्ता

उत्तराखंड के पौराणिक तीर्थस्थलों और कला संस्कृति की झलक देखने के लिए यूं तो तमाम वेबसाइट मौजूद हैं जरूरी है कि साइट पर विजिट करने वाले ग्राहक की तमाम जिज्ञासाओं का हल साइट पर मिल जाए अगर कोई साइट किसी पर्यटन स्थल की जानकारी शेयर कर रही है तब जरूरी है कि विषयवस्तु ग्राह्य, विस्तारित और दिखने में भी अच्छी होनी चाहिए.

अगर आपको ऐसी साइट की जरूरत है जिसके माध्यम से आपको उत्तराखंड की संस्कृति को समझना जानना है तब जरूर आपको पॉपकॉर्न ट्रिप नामक वेबसाइट पर विजिट अवश्य करना चाहिए । साइट का यूट्यूब चैनल निसंदेह आपकी आकांक्षाओं पर खरा उतरेगा।

एम के पांडे वेब होस्टिंग वेब डिज़ाइनिंग के अतिरिक्त उत्तराखंड के पर्यटन स्थलों का फिल्मांकन कर संस्कृति को आम जन तक पहुचाने का काम बखूबी कर रहे हैं, उन्होंने कुमायूँ गढ़वाल के पर्यटक स्थलों की विस्तृत जानकारी दी ही है वह तमाम ऐसी जानकारियां दे रहे है जिसकी वजह यहां आने वाले लोगों को किसी तरह की परेशानी से बचाया जा सके । सरल भाषा मे तैयार पांडे की साइट पर हर वह जानकारी उपलब्ध है जो इस क्षेत्र में नए हैं मसलन यात्रा रुट पर आपकी जेब के हिसाब से कौन सा होटल रिसॉर्ट ठहरने के लिए उपयुक्त होगा किस तरह की तैयारी होनी चाहिए आदि आदि । हालिया पॉपकॉर्न साइट ने पर्वतीय क्षेत्र का बहुप्रचलित छोलिया कवर किया है जिसे साइट पर लोड किया गया है । इस वीडियो में छोलिया नृत्य को विस्तार से समझाया गया है कि किस तरह छोलिया पर्वतीय संस्कृति का प्रतिनिधित्व करता है आइये एक बार साइट पर जाकर देखते हैं

हिलवार्ता न्यूज डेस्क

@hillvarta. com

Continue Reading
You may also like...

More in वीडियो

Trending News

Follow Facebook Page

Tags