उत्तराखण्ड
तवाघाट पिथौरागढ़ में मिट्टी और सीमेंट के गारे से बन रही सड़कें, चौकाने वाली तस्वीरों से जानिए क्या हो रहा उत्तराखंड में,पूरा पढ़िए@हिलवार्ता
पिथौरागढ, 23 जून। पिथौरागढ़ से तवाघाट मोटर मार्ग में बी.आर.ओ. रेता बजरी की जगह मिट्टी में सिमेंट मिलाकर दीवार बना रही है. किलो मीटर तीस पर कर रहे मजदूर बीआरओ के मातहत काम कर रहे हैं
भाजपा नेता जगत मर्तोलिया ने बताया कि आज तवाघाट के पास से पिथौरागढ़ जाते हुए जब उन्होंने बीआरओ के काम को देखा वह भौचक्के रह गए यहां रेता की जगह मिट्टी में सीमेंट मिलाकर तगार बनाई जा रही थी जिसकी फ़ोटो उन्होंने ली और कहा है कि इस बाबत वह बी.आर.ओ. के डीजीपी व केन्द्रीय भूतल परिवहन मंत्री से मुलाकात करेंगे और पूरी बात उनको कही जायेगी.
जगत मर्तोलिया ने आरोप लगाते हुए बताया कि बी.आर.ओ.के अधीन चल रहे सभी मोटर मार्गो में इसी तरह काम किया जा रहा है.जहाँ जहाँ भी दीवार,पुल,आर.सी.सी,नालियों के जो निर्माण हुए है, वे कभी भी ढह,बह सकते है जिसकी उच्च स्तरीय जांच की जानी चाहिए उन्होंने कहा कि घटिया निर्माण की वजह इन सड़कों का एक बरसात चलना मुश्किल है सड़क दुर्घटना हो सकती है जिसकी जिम्मेदारी विभाग के अधिकारियों के ऊपर डाली जानी चाहिए.
उत्तराखंड में पिछले दो दशक से बनी अधिकतर सड़कों का लगभग यही हाल है लोनिवि द्वारा भी टनकपुर पिथौरागढ़ मार्ग में भी घटिया निर्माण के आरोप लगते रहे हैं आल वेदर रोड बनाने वाली कंपनी पर भी आरोप है कई जगह सड़क खोद कर रिटेनिंग वाल तक नहीं बनाई गई है जिससे इस बरसात सड़क ध्वस्त होने से यातायात बाधित होने की पूरी सम्भवना बनी हुई है,सरकारों की बेरुखी और अनदेखी के चलते घटिया सड़क निर्माण की सुनवाई तो होती ही नही कभी रेंडम चेकिंग तक नहीं होती है ।
हिलवार्ता न्यूज डेस्क
@ hillvarta. com