उत्तराखण्ड
देहरादून :राज्य भर के कनिष्ठ अभियंताओं (संविदा)लोनिवि ने देहरादून में रैली कर भरी हुंकार,नियमतीकरण तक बैठेंगे धरने पर,खबर विस्तार से @हिलवार्ता
देहरादून : कनिष्ठ अभियंताओं संविदा ने देहरादून में पूर्व तय कार्यक्रम के तहत आक्रोश रैली में प्रतिभाग किया । तीन सौ के करीब अभियन्ता लंबे समय से नियमतीकरण की मांग को लेकर संघर्ष कर रहे हैं ।
आज तय कार्यक्रम के अनुरूप राज्य भर के लोकनिर्माण विभाग में कार्यरत कनिष्ठ अभियंता परेड ग्राउंड ने एकत्र हुए जहा सभा कर सरकार उचित समय पर कार्यवाही की मांग की गई ।
ज्ञात रहे कि 30 नवंबर 2021 को कनिष्ठ अभियंता संविदा उत्तराखंड समिति लोक निर्माण विभाग की अनिश्चितकालीन हड़ताल लगातार 15 वें दिन जारी रही । सरकार की उदासीनता से सभी अभियंताओं में भारी आक्रोश व्याप्त है । इसी क्रम में अभियंताओं द्वारा सरकार को चेताने के लिए दि० 30 नवंबर को विशाल अभियंता आक्रोश रैली स्थान- परेड ग्राउंड से सचिवालय रैली निकाली गयी।
सचिवालय पहुँचते ही अपर सचिव श्री अतर सिंह द्वारा अध्यक्ष सूरज डोभाल ,रामा रावत, प्रियंका, पूजा जोशी तीन अभियंताओं को वार्ता के लिए बुलाया गया जिसमें उनके द्वारा कनिष्ठ अभियंताओं के प्रस्ताव को सरकार के समक्ष रखने को कहा गया ।
अपर सचिव ने रैली को सम्पन्न करने का आग्रह किया गया जिसके बाद अभियंता ओं द्वारा इसी आश्वसन पर रैली का समापन किया गया । सचिवालय से लौटकर कनिष्ठ अभियंताओं द्वारा एकता बिहार धरना स्थल पर एकत्रित होकर अनिश्चित क़ालीन धरने में प्रतिभाग किया गया ।
वक्ताओं ने सभा में कहा कि आज की आक्रोश रैली के समापन की सरकारी गुजारिश पर अभियंताओं ने सहयोग किया है लेकिन समय पर कार्यवाही अमल में नही लाए जाने तक अनिश्चितकालीन धरना जारी रहेगा।
समिति के कुमायूँ मडल अध्यक्ष संदीप तिवारी ने आरोप लगाया कि इतने लंबे समय तक संघर्ष कर रहे अभियंताओं के सामने बड़ा संकट है अपना कीमती समय विभाग में देने के बाद उनकी सुनी नही जा रही है अभियंता आर्थिक संकट से गुजर रहे हैं । अध्यक्ष सूरज डोभाल ने कहा कि धरना स्थल के लिए दी गई जगह मे शौचालय ,पानी की उचित व्यवस्था तक नही है उसके बावजूद 250 अभियंताओं ने आज कोविड नियमों का पालन करते हुए आक्रोश रैली की है । उन्होने सरकार से अविलम्ब मांग पूरी करने की मांग की है ।
हिलवार्ता न्यूज डेस्क