उत्तराखण्ड
Aseembly election update: अलमोड़ा में भाजपा लालकुआं में कांग्रेस के घर मे बबाल, अलमोड़ा में विधानसभा उपाध्यक्ष का पार्टी से इस्तीफा तो लालकुआं से पूर्व मंत्री और पूर्व पार्टी प्रतियाशी के खिलाफ एक मंच पर,खबर@हिलवार्ता
अभी अभी अलमोड़ा से बड़ी खबर आ रही है । भाजपा सरकार में विधानसभा उपाध्यक्ष रहे रघुनाथ सिंह चौहान और उनके कई समर्थकों ने आज भाजपा से इस्तीफा दे दिया है । पांडे खोला अलमोड़ा में रघुनाथ सिंह के आवास पर आज उनके समर्थक जमा हुए जिसमें वर्तमान डीसीबी अध्यक्ष ललित लटवाल सहित कई भाजपा पदाधिकारी मौजूद रहे ।
विधानसभा उपाध्यक्ष ने समर्थकों के सामने पार्टी से इस्तीफे की घोषणा करते हुए एलान किया कि वह स्वयं या किसी अपने नजदीकी को आगामी चुनाव में भागीदारी कराएंगे ।
नामांकन ने तीन दिन का समय रहते यहां राजनीति क्या करवट लेती है । देखना होगा । बताया जा रहा है कि भाजपा का एक गुट विधानसभा चुनाव में घोषित उम्मीदवार को खासा नुकसान पहुचा सकते हैं । जिसका फायदा यहां कांग्रेस को मिल सकता है ।
ऐसी ही स्थिति लालकुआं में भी बन गई है पिछली बार के कांग्रेस उम्मीदवार हरेंद्र सिंह बोरा और पूर्व मंत्री हरीश चंद्र दुर्गापाल ने पूर्व ब्लॉक प्रमुख संध्या डालाकोटी को टिकट दिए जाने के बाद हाथ मिला लिया है । आज अपराह्न हुई दोनों नेताओं की बैठक में कांग्रेस नेतृत्व के खिलाफ दोनों नेताओं ने बयान दिया है । यहां हुई पंचायत में दुर्गापाल ने निर्दलीय पर्चा दाखिल करने की बात की है ।
अब देखना होगा कि अलमोड़ा में भाजपा के कैलाश शर्मा और लालकुआं से संध्या डालाकोटी इस विरोध के बाद किस तरह की रणनीति से चुनाव में अपनी नैया पार कर पाते है ।